LOADING...
WWE: कंपनी के इतिहास की 5 सबसे बेहतरीन टैग टीम जोड़ियां

WWE: कंपनी के इतिहास की 5 सबसे बेहतरीन टैग टीम जोड़ियां

लेखन Neeraj Pandey
Apr 10, 2019
08:00 pm

क्या है खबर?

सिंगल्स और टैग टीम मुकाबलों में काफी अंतर होता है। टैग टीम मुकाबले सिंगल्स की अपेक्षा काफी कठिन और रोमांचक होते हैं। टैग टीम में पार्टनर्स का आपस में तालमेल काफी बेहतर होना चाहिए साथ ही उन्हें एक-दूसरे पर पूरा भरोसा भी होना चाहिए। WWE लंबे समय से टैग टीम मुकाबले करवाकर फैंस का मनोरंजन कर रही है और दिन-प्रतिदिन इस डिवीजन में भी प्रतिस्पर्धा बढ़ती जा रही है। जानें, कंपनी की 5 सबसे बेहतरीन टैग टीमों के बारे में।

द हार्डी बॉयज

हार्डी ब्रदर्स ने लंबे समय तक किया है टैग टीम मैचों में राज

जेफ हार्डी और मैट हार्डी दोनों सगे भाईयों ने 1993 में पहली बार टैग टीम जोड़ी बनाकर फाइट लड़ी थी। 1995 में WWE आने के बाद दोनों भाई प्रोफेशनल टैग टीम बन गए और अब तक दोनों भाईयों ने WWE में आठ बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। वर्ल्ड टैग टीम टाइटल, WCW टैग टीम टाइटल, रॉ टैग टीम टाइटल और स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल जीतने वाली इकलौती जोड़ी के नाम कुल 12 खिताब हैं।

द बार

रॉ में रिकॉर्ड बनाने वाली टैग टीम

शीमस और सेजारो ने सिंगल्स में जितनी सफलता हासिल नहीं की थी उससे बेहतर उन्होंने अपने द बार टैग टीम में हासिल की है। द बार ने रिकॉर्ड चार बार रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के अलावा एक बार स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियनशिप भी जीता है। पहले इन दोनों रेसलर्स के बीच फ्यूड कराई जा रही थी, लेकिन मिक फोली ने 2016 में इन्हें टैग टीम बनाने का निर्णय लिया जो बेहद सफल साबित हुआ।

द उसोज़

स्मैकडाउन की बेस्ट टैग टीम

मशहूर समोअन रेसलिंग घराने से ताल्लुक रखने वाले जुड़वा भाई जिम्मी और जे उसो स्मैकडाउन की बेस्ट टैग टीम माने जाते हैं। दोनों भाईयों ने दो बार रॉ टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी और लगातार 2014 और 2015 में बेस्ट टैग टीम का स्लैमी अवार्ड भी जीता था। इसके अलावा फिलहाल स्मैकडाउन पर परफॉर्म कर रही इस जोड़ी ने चार बार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती है। रॉ और स्मैकडाउन दोनों के टाइटल जीतने वाली यह पहली जोड़ी थी।

द शील्ड

हीरोज वाला फील देने वाली टैग टीम

कई बार अपनी महानता साबित करने के लिए आपको टाइटल जीतने की जरूरत नहीं होती है बल्कि फैंस से मिलने वाला प्यार ही साबित कर देता है कि आप कितने शानदार हैं। द शील्ड में रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ को बेशुमार प्यार मिला था। इस तिकड़ी ने सिक्स-मेन टैग टीम मैचों को अलग पहचान दिलाई है। कंपनी के सबसे बड़े सितारों से सजी टीमें भी शील्ड के सामने जीत नहीं हासिल कर सकी हैं।

द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन

WWE की बेहद मशहूर स्टोरीलाइन

क्या आपको भरोसा होगा कि कंपनी के दो सबसे बड़े और सबसे खतरनाक रेसलर्स केन और अंडरटेकर कभी साथ फाइट कर सकते हैं? जी हां, एटीट्यूड एरा के दौरान इन दोनों रेसलर्स ने द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन नाम की टीम बनाकर टैग टीम मुकाबले लड़े थे। इन दोनों ने तीन बार टैग टीम चैंपियनशिप भी जीती थी और इसी दौरान काफी लोगों को भरोसा हो गया था कि केन और अंडरटेकर भाई हैं।