
वनडे क्रिकेट इतिहास में अब तक की पांच सबसे बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी जोड़ियां
क्या है खबर?
वनडे क्रिकेट में भले ही बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है, लेकिन कुछ ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने दिग्गज बल्लेबाजों को भी परेशान किया है।
खास तौर से स्पिनर्स का रोल वनडे क्रिकेट में अहम रहता है क्योंकि ये बीच के ओवर्स में रन रोकने और साझेदारी तोड़ने के लिए प्रयोग में लाए जाते हैं।
एक नजर डालते हैं वनडे क्रिकेट की सबसे सफल पांच स्पिन जोड़ियों पर।
#1
मुरलीधरन और जयसूर्या- 699 विकेट
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 667 विकेट लेने वाली स्पिन जोड़ी मुथैय्या मुरलीधरन और सनथ जयसूर्या वनडे की भी सबसे सफल स्पिन जोड़ी है।
दोनों ने 308 वनडे में 699 विकेट आपस में बांटे हैं। टेस्ट में इनकी जोड़ी में जयसूर्या ने केवल 12 प्रतिशत विकेट लिए थे, लेकिन वनडे में उन्होंने 34 प्रतिशत विकेट लिए हैं।
मुरली ने वनडे में सबसे ज़्यादा 534 तो वहीं जयसूर्या ने 323 विकेट लिए हैं।
#2
सकलैन मुश्ताक और शाहिद अफरीदी- 306 विकेट
पूर्व पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने शाहिद अफरीदी के साथ मिलकर 121 वनडे में 306 विकेट लिए हैं।
'दूसरा' के जनक कहे जाने वाले मुश्ताक पाकिस्तान के महानतम ऑफ स्पिनर्स में से एक हैं और उन्होंने 169 वनडे में 288 विकेट चटकाए हैं।
दूसरी ओवर शाहिद अफरीदी ने 398 मैचों में 395 विकेट अपने नाम किए हैं। मुश्ताक ने 2003 में ही अपना आखिरी वनडे खेला था।
#3
कुमार धर्मसेना और मुरलीधरन- 300 विकेट
मुरलीधरन ने अपने देश के कई स्पिनर्स के साथ बढ़िया जोड़ी बनाई थी और कुमार धर्मसेना उनमें से एक थे।
धर्मसेना और मुरली ने मिलकर 116 वनडे में 300 विकेट चटकाए हैं जिसमें से 117 विकेट धर्मसेना ने लिए हैं।
वर्तमान समय में अंपायर के रोल में दिखाई देने वाले धर्मसेना ने श्रीलंका के लिए 1994 से 2004 के बीच 141 वनडे मैचों में 138 विकेट हासिल किए हैं।
#4
रज्जाक और शाकिब अल हसन- 287 विकेट
वनडे क्रिकेट में अब तक दो बाएं हाथ के स्पिनर्स की सबसे सफल जोड़ी के रूप में बांग्लादेश के अब्दुर रज्जाक और शाकिब अल हसन को देखा गया है।
रज्जाक और शाकिब ने मिलकर 113 वनडे में 287 विकेट लिए हैं।
शाकिब अब भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन 153 वनडे में 207 विकेट लेने वाले रज्जाक ने 2014 में अपना आखिरी वनडे खेला था।
#5
अरविंद डिसिल्वा और मुरलीधरन- 280 विकेट
मुरलीधरन ने श्रीलंका क्रिकेट में कितना बड़ा योगदान दिया है इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वनडे की टॉप-5 स्पिन जोड़ियों में से तीन जोड़ी मुरली ने बनाई है।
अरविंद डिसिल्वा के साथ मिलकर मुरली ने 148 वनडे में 280 विकेट लिए हैं। गौरतलब है कि 280 में से केवल 215 विकेट अकेले मुरली ने लिए।
पार्ट-टाइम गेंदबाजी करने वाले डिसिल्वा ने 308 वनडे में 106 विकेट लिए हैं।