कुंबले से लेकर कुलदीप तक न्यूजीलैंड में भारतीय गेंदबाजों द्वारा फेंके गए बेस्ट वनडे स्पेल
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को उसकी सरजमीं पर पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में क्लीन स्वीप कर दिया है। दोनों टीमों के बीच कल से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ शुरु होगी। भारतीय टीम अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी तो वहीं मेज़बान टीम वापसी करने की कोशिश करेगी। उससे पहले एक नजर डालते हैं न्यूजीलैंड में भारतीय गेंदबाजों द्वारा फेंके गए पांच बेस्ट वनडे स्पेल पर।
लो-स्कोरिंग मुकाबले में श्रीनाथ ने दिखाई अपनी धार
26 दिसंबर, 2002 को ऑकलैंड में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.5 ओवरों में 108 के स्कोर पर सिमट गई थी। न्यूजीलैंड के लिए जैकब ओरम ने 10 ओवरों में सबसे ज़्यादा पांच विकेट लिए। जवाब में भारत के लिए तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ ने 10 ओवर में तीन मेडन फेंकते हुए केवल 23 रन खर्च किए और चार विकेट झटके। हालांकि, न्यूजीलैंड ने तीन विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
कुंबले ने फेंका न्यूजीलैंड में किसी भारतीय का बेस्ट वनडे स्पेल
30 मार्च, 1994 को खेले गए मुकाबले में भारत ने नवजोत सिंह सिद्धू (71), सचिन तेंदुलकर (63) और अजय जडेजा (56) की बदौलत 255 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में अनिल कुंबले में 10 ओवरों में केवल 33 रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटके और भारत ने 12 रनों से मुकाबला अपने नाम किया। वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड में यह अब तक किसी भारतीय द्वारा फेंका गया बेस्ट स्पेल है।
कुलदीप यादव ने किया धमाल
23 जनवरी, 2019 को नेपियर में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 के स्कोर पर सिमट गई। कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज़्यादा 64 रनों की पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 10 ओवर में एक मेडन सहित 39 रन खर्च किए और चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। शिखर धवन (75*) की बदौलत भारत ने आठ विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
रोहित-धवन के बाद कुलदीप ने किया किवियों को परेशान
26 जनवरी, 2019 को खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 324 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। रोहित शर्मा (87) और शिखर धवन (66) ने शानदार बल्लेबाजी की। कुलदीप यादव एक बार फिर किवी टीम के लिए परेशानी का सबब बने और उन्होंने 10 ओवरों में 45 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। न्यूजीलैंड 234 पर ऑलआउट हुआ और भारत ने 90 रनों से मुकाबला जीता।
शमी ने लिए चार विकेट, लेकिन भारत को मिली हार
19 जनवरी, 2014 को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 292 रन बनाए। केन विलियमसन ने 71 रन बनाए तो वहीं कोरी एंडरसन 40 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद शमी ने नौ ओवरों में 55 रन देते हुए चार विकेट लिए। ईशांत शर्मा ने नौ ओवरों में सबसे ज़्यादा 72 रन लुटाए। जवाब में विराट कोहली (123) की शानदार पारी के बावजूद भारत को 24 रनों से हार झेलनी पड़ी।