
भारत और वेस्टइंडीज के बीच अब तक खेले गए पांच बेस्ट वनडे मुकाबले
क्या है खबर?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 15 दिसंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी।
दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 1979 को खेला गया था। वेस्टइंडीज की टीम वनडे में अब भले ही थोड़ी कमजोर नजर आती हो, लेकिन यह टीम पहले विश्व की टॉप टीमों में से एक थी।
दोनों देशों के बीच कई रोमांचक मुकाबले खेले जा चुके हैं।
एक नजर डालते हैं भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेले जा चुके पांच बेस्ट वनडे मैचों पर।
जानकारी
दोनों देशों के बीच खेले गए वनडे मैचों के रिजल्ट
दोनों देशों के बीच कुल 130 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने 62 मुकाबले जीते हैं और 62 में ही उन्हें हार मिली है। दोनों देशों के बीच खेले गए दो मैच टाई हुए हैं और चार का परिणाम नहीं निकल सका है।
#1
1983 विश्व कप का फाइनल मैच
1983 विश्व कप के फाइनल में भारत अंडरडॉग टीम थी और उन्होंने फाइनल में जगह बनाकर लोगों को चौंका दिया था।
मजबूत वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत केवल 183 रन ही बना सका था और वेस्टइंडीज के जीतने की उम्मीदें ज़्यादा दिख रही थीं।
60 ओवर्स के उस मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 140 रनों पर समेटकर 43 रनों से मुकाबला जीत लिया।
इसके साथ ही भारत ने अपना पहला विश्व कप जीत लिया।
#2
1993 हीरो कप का फाइनल
1993 में कोलकाता में खेले गए हीरो कप के फाइनल मुकाबले में भारत को अनिल कुंबले की बदौलत जीत मिली थी।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विनोद कांबली (68) की बदौलत 225 रनों का स्कोर बनाया था।
अनिल कुंबले ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6.1 ओवर्स में दो मेडन के साथ केवल 12 रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाए।
वेस्टइंडीज 123 रनों पर सिमट गई और भारत ने फाइनल 102 रनों से जीत लिया।
#3
जब भारत ने हासिल कर लिया 324 का लक्ष्य
नवंबर 2002 में भारत दौरे पर वेस्टइंडीज ने अहमदाबाद में खेले गए चौथे मुकाबले में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।
क्रिस गेल (140) और रामनरेश सरवन (99*) की बदौलत वेस्टइंडीज ने चार विकेट के नुकसान पर 324 रन बनाए।
भारत ने पहले ओवर में ही वीरेंद्र सहवाग का विकेट गंवा दिया और फिर 45 के स्कोर पर सौरव गांगुली भी चलते बने।
राहुल द्रविड़ (109*) और संजय बांगर (57*) ने भारत को 47.4 ओवर्स में ही जीत दिला दी।
#4
एक रन से भारत ने गंवाया मुकाबला
2006 में किंग्सटन में खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज रामनरेश सरवन (98*) की शानदार पारी के बावजूद 198 रन ही बना सकी।
लक्ष्य का पीछा करते समय भारत ने भी 134 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे।
अंतिम 12 गेंदों में भारत को 12 रन चाहिए थे, लेकिन गेल ने 49वें ओवर में केवल एक रन दिया।
50वें ओवर की चौथी गेंद पर युवराज को बोल्ड करके ड्वेन ब्रावो ने एक रन से वेस्टइंडीज को जीत दिला दी।
#5
सहवाग ने लगाया दोहरा शतक
2011 में इंदौर में खेले गए वनडे मुकाबले में वीरेंद्र सहवाग ने 171 रनों के स्कोर पर मिले जीवनदान का फायदा उठाया और वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
सहवाग ने 149 गेंदों में 219 रनों की पारी खेली और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 418 रन बना डाले।
इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम दिनेश रामदीन (96) की पारी के बावजूद 265 रनों पर सिमट गई।