Page Loader
विश्व कप 2019 में अब तक के 5 सबसे बढ़िया लम्हें

विश्व कप 2019 में अब तक के 5 सबसे बढ़िया लम्हें

लेखन Neeraj Pandey
Jul 02, 2019
02:26 pm

क्या है खबर?

विश्व कप 2019 अपने अंतिम चरणों में पहुंच रहा है और काफी कुछ ऐसा हो रहा है जिससे क्रिकेट फैंस का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। मैदान पर अब तक कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट के महाकुंभ में अब तक कई चीजें ऐसी हो चुकी हैं जिन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा है। एक नजर डालते हैं अब तक के बेस्ट मोमेंट्स पर।

हैट्रिक

शानदार थे शमी और बोल्ट के हैट्रिक

विश्व कप 2019 में हैट्रिक हासिल करने वाले मोहम्मद शमी पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के फाइनल ओवर में यह उपलब्धि हासिल की थी। विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रहे शमी ने स्ट्रेट और फुल गेंदबाजी करके भारत को मैच जिताया था। शनिवार को ट्रेंट बोल्ट ने तीन यॉर्कर मारकर हैट्रिक हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल ओवर में बोल्ट ने लगातार तीन विकेट हासिल किए थे।

मिचेल स्टार्क

दो बार 5-5 विकेट लेकर स्टार्क ने मचाया तहलका

मिचेल स्टार्क अब तक टूर्नामेंट के बेस्ट गेंदबाज रहे हैं और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने मात्र आठ मैचों में ही 24 विकेट चटका दिए हैं। विश्व कप 2019 में अब तक स्टार्क दो बार एक मैच में 5 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पहली बार वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 रन देकर 5 विकेट लिया था और उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र 26 देकर उन्होंने 5 विकेट चटका दिए।

कैच

गप्टिल और स्मिथ के अदभुत कैच

न्यूजीलैंड के टॉम लाथम ने फ्लिक लगाया, लेकिन गेंद को नीचे नहीं रख पाए। शार्ट मिडविकेट पर खड़े स्टीव स्मिथ ने अपने दाएं तरफ छलांग लगाते हुए अदभुत कैच पकड़ा। इसी मैच में ऑस्ट्रेलिया की पारी के दौरान स्मिथ ने पुल शॉट लगाया था। लेग गली पर खड़े मार्टिन गप्टिल ने हवा में गोता लगाते हुए अपने बाएं हाथ से शानदार कैच पकड़ा।

केन विलियमसन

विलियमसन द्वारा लगाया गया चतुराई भरा चौका

केन विलियमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप इतिहास की सबसे मैच्योर और शांत पारियों में से एक खेली थी। नाबाद शतक लगाते हुए विलियमसन ने अफ्रीका के खिलाफ कठिन मुकाबले में अपनी टीम को जीत दिलाई थी। न्यूजीलैंड को सात गेंदों में 12 रनों की जरूरत थी और विलियमसन ने लुंगी न्गीदी की गेंद को थर्ड मैन की तरफ धकेलकर चौका हासिल किया। उस मौके पर ज़्यादातर खिलाड़ी बड़े शॉट के लिए जाते, लेकिन विलियमसन नहीं गए।

डेविड वार्नर

स्पेशल थी वार्नर की 166 रनों की पारी

विश्व कप में आने से पहले डेविज वार्नर पर पूरी दुनिया की निगाह थी और उनके लिए यह वापसी काफी कठिन थी। शुरुआती मैचों में रन बनाने के बावजूद उन्हें टाइमिंग के लिए संघर्ष करना पड़ा था। हालांकि, जल्द ही वार्नर ने संघर्षों को खत्म करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शानदार 166 रनों की पारी खेली। वार्नर पूरे उफान पर थे और उनका यह स्कोर विश्व कप 2019 का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।