वनडे क्रिकेट के पांच सबसे बेहतरीन मैच जिताऊ गेंदबाजी स्पेल पर एक नजर
50 ओवर का क्रिकेट मैच जिसे वनडे के तौर पर जाना जाता है, क्रिकेट का सबसे बेहतरीन और रोमांचक फॉर्मेट होता है। इस फॉर्मेट में गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों समान रूप से अपना दबदबा बना सकते हैं। वनडे क्रिकेट में कई सारे शानदार गेंदबाजी स्पेल देखने को मिले हैं। मुथैय्या मुरलीधरन के 7/30 से लेकर अनिल कुंबले के एक मैच में 6 विकेट तक हम नजर डाल रहे हैं कुछ शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन पर।
7 विकेट लेकर मुरलीधरन ने भारत को किया चित
इस लिस्ट की शुरुआत हम क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों में से एक मुरलीधरन के साथ कर रहे हैं। 2000 चैंपियन्स ट्रॉफी में शारजाह पर श्रीलंका ने मर्वन अटापट्टू और महेला जयवर्धने के शतकों की बदौलत भारत को 295 रनों का टार्गेट दिया था। मुरलीधरन ने भारतीय मध्यक्रम को तहस-नहस करते हुए 30 रन देकर 7 विकेट हासिल कर लिए और श्रीलंका को मुकाबला जिता दिया।
8 विकेट लेकर वास ने जिम्बाब्वे को 38 रनों पर समेटा
इस लिस्ट में एक और श्रीलंकाई गेंदबाज को जगह मिली है और वह हैं उनके सबसे महान तेज गेंदबाज चमिंडा वास। जिम्बाब्वे के खिलाफ 2001 में एक वनडे मैच के दौरान वास ने जिम्बाब्वे की बैटिंग की धज्जियां उड़ा दी थीं और मात्र 19 रन देकर उन्होंने 8 विकेट हासिल किए थे। वास का शिकार होने वाले खिलाड़ियों में से केवल एक बल्लेबाज ही दहाई का आंकडा छू सका था और जिम्बाब्वे 38 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी।
बल्ले के बाद गेंद से भी अफरीदी ने मचाया धमाल
पाकिस्तान के महानतम ऑलराउंडर्स में से एक शाहिद अफरीदी ने बल्ले की अपेक्षा गेंद से ज़्यादा प्रभावित किया था। 2013 में गुयाना में उन्होंने अपने करियर का बेस्ट स्पेल डाला था। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए अफरीदी ने पहले 55 गेंदों में 76 रनों की धुंआधार पारी खेली थी। 225 रनों के स्कोर का पीछा करते हुए विंडीज टीम 98 रनों पर सिमट गई थी। अफरीदी ने मात्र 12 रन खर्च करते हुए 7 विकेट झटके थे।
कुंबले ने विंडीज बल्लेबाजी को बिखेरा
भारत के सबसे महान स्पिनर्स में से एक अनिल कुंबले को इस लिस्ट में शामिल किया ही जाना था। 1993 में ईडन गार्डन में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 225 रनों का साधारण टार्गेट सेट किया था। गेंदबाजी के दौरान अनिल कुंबले ने विंडीज बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और मात्र 12 रन खर्च करते हुए 6 विकेट झटके। कुंबले ने चार बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया था।
बिन्नी ने दिलाई भारत को करिश्माई जीत
भले ही स्टुअर्ट बिन्नी भारत के लिए वनडे के महान गेंदबाज नहीं हैं, लेकिन उनका यह स्पेल वाकई में शानदार था। 2014 में भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर थी और सीरीज के तीसरे वनडे में भारत 105 रनों के मामूली स्कोर पर सिमट गया था। स्टुअर्ट बिन्नी ने 5 ओवरों में मात्र 4 रन देते हुए 6 विकेट हासिल किए और भारत को 47 रनों से मुकाबला जिता दिया।