'गोल ऑफ द सेंचुरी' से लेकर 'डिवाइन फ्री-किक' तक, मैराडोना के पांच बेस्ट गोल्स
दुनिया में बेहद कम ऐसे फुटबॉलर्स हैं जिनके पास सटीक पासिंग, परफेक्ट फिनिशिंग, अदभुत ड्रिबलिंग और शानदार फ्री-किक लेने की कला होती है। अर्जेंटीना के डिएगो मैराडोना ऐसे ही खिलाड़ी थे जिनके पैरों में गेंद आने के बाद वह हर स्किल दिखा सकते थे। मैराडोना ने अपने बेहतरीन करियर में कई शानदार गोल दागे हैं। एक नजर डालते हैं मैराडोना द्वारा अपने करियर में किए गए पांच बेस्ट गोल्स पर।
जब मैराडोना के पीछे भाग रहे थे इंग्लैंड के सात खिलाड़ी
1986 विश्व कप क्वार्टरफाइनल में मैराडोना ने इंग्लैंड के खिलाफ सात खिलाड़ियों को छकाते हुए गोल दागा था। मिडफील्ड में गेंद मिलते हैं मैराडोना ने शानदार टर्न लगाकर दो खिलाड़ियों को छकाया और फिर उन्हें कोई पकड़ नहीं सका। गोलकीपर समेत सात खिलाड़ियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह गोल करने से पहले नहीं रुके। फीफा ने 2002 में इसे 'गोल ऑफ द सेंचुरी' घोषित किया था।
युवेंटस के खिलाफ लगाया डिवाइन फ्री-किक
1985 में युवेंटस के खिलाफ नपोली के लिए लगाए गए मैराडोना के इस गोल को डिवाइन फ्री-किक नाम दिया गया है। माइकल प्लातिनी की युवेंटस जो गत यूरोपियन चैंपियन थी उसके खिलाफ मैराडोना ने पूरे स्टेडियम को झूमने का मौका दिया था। बॉक्स के अंदर मिले शॉर्ट फ्री-किक पर मैराडोना ने सटीक आंकलन लगाकर गोलपोस्ट के बाएं ओर गेंद को भेजा और उस पर गोलकीपर के पास कोई मौका नहीं था।
वेरोना के खिलाफ लगाई गई अदभुत वॉली
मैराडोना ने नपोली के लिए यूं तो कई बेहतरीन गोल दागे हैं, लेकिन हेलोस वेरोना के खिलाफ लगाई वॉली सबसे खूबसूरत गोल्स में से एक है। 1985 में बाएं ओर लगभग आधी फील्ड में खड़े मैराडोना को लॉन्ग पास मिल और उन्होंने उसे कंट्रोल करने के अगले ही क्षण शॉट लगा दिया। मैराडोना का शॉट इतना सटीक था कि गोलपोस्ट से थोड़ा बाहर निकल चुके गोलकीपर को वापस जाने का कोई मौका नहीं मिला।
बेल्जियम के खिलाफ चार डिफेंडर्स को छकाया
1986 विश्व सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने बेल्जियम को 2-0 से हराया था और दोनो गोल मैराडोना ने किए थे। पहले गोल में उन्होंने दो डिफेंडर्स और गोलकीपर्स के ठीक सामने से गेंद को चिप करके गोल में पहुंचाया था। हालांकि, दूसके दोल में उन्होंने चार खिलाड़ियों को परेशान करते हुए गोल दागा था। मिडफील्ड से गेंद लेकर आगे बढ़ें मैराडोना को चार डिफेंडर और एक गोलकीपर भी नहीं रोक सके।
डर्बी मुकाबले में लगाया टाइट एंगल से गोल
बोका जूनियर्स के लिए खेलते हुए मैराडोना ने रिवर प्लेट के खिलाफ डर्बी मुकाबले में शानदार गोल दागा था। 1981 में बेहद कम उम्र में मैराडोना ने वह विजन दिखाया था जिसके कारण ही वह महान फुटबॉलर बन सके। मैराडोना ने बाएं फ्लैंक पर ऐसे एंगल से गोल दागा जहां गेंद निकालने और निशाना लगाने के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं थी। हालांकि, गेंद गई भी और गोल भी हुआ।