Page Loader
ये हैं IPL इतिहास में खेले गए पांच बेस्ट एलिमिनेटर मुकाबले

ये हैं IPL इतिहास में खेले गए पांच बेस्ट एलिमिनेटर मुकाबले

लेखन Neeraj Pandey
Nov 03, 2020
11:29 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन अपनी समाप्ति की ओर है। टॉप-4 में रहने वाली टीमें प्ले-ऑफ में पहुंचेंगी। तीसरे और चौथे स्थान वाली टीम एलिमिनेटर मुकाबले में भिड़ेगी। एलिमिनेटर में हारने वाली टीम लीग से बाहर हो जाती है और इसी कारण यह मुकाबला काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। एक नजर डालते हैं लीग इतिहास में खेले गए पांच बेस्ट एलिमिनेटर मुकाबलों पर।

#1

IPL का सबसे लो-स्कोरिंग एलिमिनेटर

2013 सीजन के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को 132/7 के स्कोर पर रोक दिया था। स्कोर का पीछा करने उतरी SRH ने 10 ओवर में 57 के स्कोर पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ब्रैड हॉग ने 29 गेंदों में नाबाद 54 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को चार गेंद शेष रहते जीत दिला दी थी। हॉग की पारी में दो चौके और पांच छक्के शामिल थे।

#2

चार गेंद शेष रहते MI ने KKR को हराया

2011 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रयान टेन डोशाटे ने 49 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाकर KKR को 147/7 के स्कोर तक पहुंचाया। स्कोर का पीछा करते हुए MI ने 81 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया, लेकिन 18वें ओवर तक उनका स्कोर 133/6 हो गया था। हालांकि, हरभजन सिंह ने पांच गेंदों में नाबाद 11 रन बनाकर MI को जिताया था।

#3

बारिश से प्रभावित रोमांचक मुकाबले में KKR ने SRH को हराया

2017 में SRH पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR के खिलाफ 128/7 का ही स्कोर बना सकी थी। नाथन कूल्टर-नाइल (20/3) और उमेश यादव (21/2) ने SRH को आखिरी आठ ओवर में केवल 53 रन ही बनाने दिए थे। बारिश के कारण KKR को छह ओवर में 48 रन बनाने थे, लेकिन उन्होंने 1.1 ओवर में 12 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, गौतम गंभीर (19 गेंद, नाबाद 32 रन) ने KKR को जिताया था।

#4

गेंदबाजों के दम पर KKR ने RR को हराया

2018 में पहले बल्लेबाजी करते हुए KKR आठ ओवर में 51/4 का स्कोर बना सकी थी। दिनेश कार्तिक (52) और आंद्रे रसेल (49*) ने अपनी टीम को 169/7 के स्कोर तक पहुंचाया था। स्कोर का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 17वें ओवर तक 126/3 का स्कोर बना लिया था। हालांकि, KKR ने RR को आखिरी तीन ओवर्स में 18 रन ही बनाने दिए और छह विकेट रहते हुए भी RR 25 रन से हार गई थी।

#5

एक गेंद शेष रहते DC ने जीता रोमांचक मुकाबला

पिछले सीजन के एलिमिनेटर में पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने DC को 163 रनों का लक्ष्य दिया था। स्कोर का पीछा करते हुए DC ने 66 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया, लेकिन 15वें ओवर तक उनका स्कोर 111/5 हो गया था। हालांकि, रिषभ पंत ने 21 गेंदों में ही 49 रनों की पारी खेली और DC ने एक गेंद शेष रहते दो विकेट से मैच जीत लिया था।