Page Loader
टी-20 में भारतीय गेंदबाजों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में किए गए पांच बेस्ट प्रदर्शन

टी-20 में भारतीय गेंदबाजों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में किए गए पांच बेस्ट प्रदर्शन

लेखन Neeraj Pandey
Nov 02, 2020
07:08 pm

क्या है खबर?

भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कुल नौ टी-20 मुकाबले खेले हैं और पांच में जीत हासिल करके उनका पलड़ा काफी भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया में भारत को सफलता दिलाने का श्रेय गेंदबाजों को जाता है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराने के लिए मजबूत गेंदबाजी काफी आवश्यक है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं ऑस्ट्रेलिया मे भारतीय गेंदबाजों द्वारा किए गए टॉप-5 बेस्ट प्रदर्शनों पर।

#1

विकेटों के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया में भारतीय गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन

2018 दौरे के आखिरी टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौवें ओवर तक एक विकेट के नुकसान 68 रन बना लिए थे। क्रुणाल पंड्या ने 10वें ओवर की पहली दो गेंद पर लगातार दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की रफ्तार को कम किया। 14वें और 16वें ओवर में भी पंड्या ने 1-1 विकेट लिया और ऑस्ट्रेलिया को 164 रन ही बनाने दिए थे। भारत ने छह विकेट से मैच जीत लिया था।

#2

बुमराह ने की दमदार गेंदबाजी

2016 दौरे के पहले टी-20 में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली (90*) की बदौलत 188/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने तेज शुरुआत की थी, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने छठे ओवर में डेविड वार्नर को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। बुमराह ने केवल 21 रन खर्च करके तीन विकेट चटकाए और भारत ने 37 रनों से मैच जीता था।

#3

कुलदीप ने चटकाए फिंच और लिन के विकेट

2018 दौरे के पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/4 का स्कोर बनाया था। कुलदीप यादव ने नौवें ओवर में आरोन फिंच (27) और फिर 11वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस लिन (37) का विकेट चटकाया। उन्होंने अपने चार ओवर्स में केवल 24 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए और इन दो मैचों की बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया का स्कोर थोड़ा कम रहा था।

#4

भुवनेश्वर ने दिलाई भारत को शानदार शुरुआत

2018 के दूसरे टी-20 में भुवनेश्वर कुमार ने पारी की दूसरी गेंद पर ही आरोन फिंच का विकेट चटकाकर भारत को शानदार जीत दिलाई थी। भुवनेश्वर ने तीन ओवर्स में केवल 20 रन खर्च किए और दो विकेट चटाकए थे। उन्होंने 11 गेंदें डॉट फेंकी थी और ऑस्ट्रेलिया 132/7 का स्कोर ही बना सकी थी। बारिश के कारण मुकाबला पूरा नहीं हो सका और इसका परिणाम नहीं निकल सका था।

#5

प्रवीण की धारदार गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया ने किया संघर्ष

2012 दौरे के दूसरे टी-20 में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया 131 के स्कोर पर सिमट गई थी। मैच के तीसरे ओवर में ही प्रवीण कुमार ने डेविड वार्नर और शॉन मार्श के विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को दोहरे झटके दिए। कुमार ने तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए थे और इसी कारण ऑस्ट्रेलिया बड़ा स्कोर नहीं बना सकी थी। भारत ने आठ विकेट से मुकाबला जीता था।