इस IPL सीजन के पांच बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन, लगी विकटों की झड़ी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन कई मायनों में अलग बीता है। इस सीजन में हमें एक मैच में दो सुपर ओवर देखने को मिले। इसके अलावा पहली बार यह लीग बिना दर्शकों के खेली गई। बल्लेबाजों के लिए आदर्श मानी जाने वाली इस लीग में गेंदबाजों ने भी उम्दा प्रदर्शन किया और अपना लोहा मनवाया। आइए एक नजर डालते हैं इस सीजन में गेंदबाजी में पांच बेस्ट प्रदर्शन पर।
इस सीजन एक मैच में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने लीग स्टेज में DC के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। उस मैच में उन्होंने अपने चार ओवर्स के कोटे में मात्र 20 रन दिए थे। KKR ने यह मुकाबला 59 रनों के बड़े अंतर से जीता था। यह इस सीजन में बेस्ट प्रदर्शन में से एक रहा। इस IPL सीजन में चक्रवर्ती एक मैच में पांच विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे।
दिल्ली के खिलाफ जसप्रीत बुमराह का कहर
IPL के इस सीजन में गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ चार विकेट लिए थे। उस मैच में उन्होंने अपने चार ओवर्स के कोटे में सिर्फ 14 रन खर्च किए थे। बुमराह ने इस दौरान शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स के विकेट झटके थे। यह उनका IPL का बेस्ट प्रदर्शन भी है।
ट्रेंट बोल्ट के बेहतरीन चार विकेट
इस सीजन में ट्रेंट बोल्ट से भी बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने CSK के खिलाफ अपने चार ओवर्स के कोटे में 18 रन देकर चार विकेट लिए थे। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण CSK सिर्फ 114/9 का स्कोर ही बना सकी थी। जवाब में MI ने यह लक्ष्य बिना विकेट खोये आसानी से हासिल कर लिया था। इस मैच में बोल्ट ने रितुराज गायकवाड़, फॉफ डू प्लेसी, रविंद्र जडेजा और सैम कर्रन के विकेट लिए थे।
फिर से जसप्रीत बुमराह
IPL 2020 के लीग स्टेज मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने RR के खिलाफ अपने चार ओवर्स के कोटे में 20 रन देकर चार विकेट लिए थे। उनकी घातक गेंदबाजी के कारण ही RR की टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 136 रनों पर ही ढेर हो गई थी और MI ने यह मैच 57 रनों से जीता था। इस मैच में बुमराह ने स्टीव स्मिथ, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर और श्रेयस गोपाल के विकेट लिए थे।
कगिसो रबाडा की बेहतरीन गेंदबाजी
इस सीजन में कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की। दुबई में खेले गए बैंगलोर बनाम दिल्ली मैच में रबाडा ने अपने चार ओवर्स के कोटे में 24 रन देकर चार विकेट लिए थे। इस मुकाबले में रबाडा ने विपक्षी कप्तान विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दूबे और इसुरु उडाना के विकेट चटकाए थे। वहीं उनकी टीम DC ने यह मैच 59 रनों से जीता था।