#Opinion: ये रहे 'गनर्स' आर्सनल के इतिहास के 5 बेस्ट खिलाड़ी
प्रीमियर लीग की सबसे पुरानी और सफल क्लबों में एक आर्सनल का इतिहास काफी अच्छा रहा है। 13 बार की लीग और FA कप चैंपियन आर्सनल को नॉर्थ लंदन का बेस्ट क्लब माना जाता है। आर्सनल ने अपने शानदार इतिहास में कुल 45 मेजर ट्रॉफियां जीती हैं। क्लब इतिहास में कई शानदार खिलाड़ियों ने गनर्स के लिए अपना जलवा बिखेरा है। जानिए आर्सनल के इतिहास के सबसे बेस्ट 5 खिलाड़ियों और उनकी उपलब्धियों के बारे में।
क्लब के लिए सबसे ज़्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी
आर्सनल के महान खिलाड़ियों की लिस्ट में फ्रेंच लेजेंड थिएरी ऑनरी का नाम जरूर आता है। ऑनरी आर्सनल के फ्री-किक स्पेशलिस्ट, पेनल्टी स्पेशलिस्ट, असिस्ट मेकर, कप्तान और एक बेहद शानदार खिलाड़ी थे। मात्र आठ साल के आर्सनल करियर में उन्होंने काफी ज़्यादा सफलता हासिल की। क्लब के लिए सबसे ज़्यादा गोल दागने का रिकॉर्ड रखने वाले ऑनरी ने आर्सनल के लिए 377 मैचों में 228 गोल दागे हैं। 2003 में उनके नाम 42 गोल के साथ 23 असिस्ट भी थे।
क्लब के लिए सबसे ज़्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी
यदि आर्सनल के सबसे ज़्यादा वफादार खिलाड़ी की बात की जाए तो ओ लियरी का नाम आना स्वाभाविक है। आर्सनल के साथ 1973 में यूथ करियर शुरु करने वाले ओ लियरी 1993 तक क्लब के साथ बने रहे। इस दौरान उन्होंने 722 मुकाबले खेले और क्लब के लिए सबसे ज़्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं। लियरी क्लब इतिहास के शानदार डिफेंडर्स में से एक हैं। वह काफी शांत और बैकलाइन से गेम बनाने में माहिर थे।
क्लब के सबसे सफल गोलकीपर
आर्सनल के साथ लगभग 14 साल बिताने वाले डेविड क्लब इतिहास के सबसे सफल गोलकीपर हैं। क्लब के लिए 564 मुकाबले खेलने वाले डेविड क्लब के सबसे ज़्यादा मुकाबले खेलने वाले गोलकीपर हैं। 6 फीट 3 इंच लंबे गोलकीपर ने क्लब में कुल 12 मेजर ट्रॉफियां जीती थी जिसमें दो प्रीमियर लीग ट्रॉफी भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने क्लब के साथ चार FA कप और एक यूरोपियन कप विनर्स कप भी जीता था।
'मिस्टर आर्सनल' कहे जाने वाले खिलाड़ी
मिस्टर आर्सनल कहे जाने वाले टोनी एडम्स पूरी तरह से 'वन क्लब मैन' थे। आर्सनल के साथ 1980 में यूथ करियर शुरु करने वाले एडम्स 2002 में यहीं से रिटायर भी हुए। 14 साल तक क्लब की कप्तानी करने वाले एडम्स ने कुल 669 मुकाबले खेले थे और 10 मेजर ट्रॉफियां जीती थी। पूर्व आर्सनल मैनेजर आर्सेन वेंगर, एडम्स को 'प्रोफेसर ऑफ डिफेंस' के रूप में परिभाषित करते थे। क्लब इतिहास में एडम्स जैसा कमिटेड खिलाड़ी शायद ही कोई होगा।
आर्सनल के बेहतरीन स्ट्राइकर
कुछ फुटबालर्स शानदार गोलस्कोरर होते हैं तो वहीं कुछ अदभुत गोल दागने वाले होते हैं लेकिन इयान राइट दोनों करने में माहिर थे। राइट 30 यार्ड से चिप करके भी गोल मार सकते थे और बॉक्स के अंदर से टैप-इन भी कर सकते थे। सात साल के आर्सनल करियर में राइट ने 288 मुकाबलों में 185 गोल दागे थे। क्लब इतिहास में राइट को सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक के रूप में याद किया जाता है।