IPL 2020: नीलामी में इन पांच ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मिल सकती है मोटी रकम
क्रिकेट में ऑलराउंडर खिलाड़ी की ज़रूरत सबसे ज्यादा होती है। छोटे फॉर्मेट में ऑलराउंडर खिलाड़ी को रोल और भी बढ़ जाता है। हर टीम चाहती है कि उसके पास बेहतरीन ऑलराउंडर हो, जो गेंद और बल्ले दोनों से टीम के लिए योगदान दे सके। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीज़न की नीलामी में भी सभी टीमों की नज़रें कुछ शानदार ऑलराउंडर खरीदने पर रहेंगी। आइये जानें कौन हो सकते हैं वो पांच ऑलराउंडर खिलाड़ी, जिन्हें मिल सकती है मोटी रकम।
न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जेम्स नीशम
न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म बल्लेबाज़ और राइट आर्म तेज़ गेंदबाज़ जेम्स नीशम इस सीज़न के सबसे महंगे खिलाड़ी भी हो सकते हैं। नीशम IPL 2014 में दिल्ली के लिए खेल भी चुके हैं। IPL 2020 की नीलामी में नीशम का बेस प्राइज़ 50 लाख रुपये है, लेकिन नीलामी में नीशम को मोटी रकम मिलने की उम्मीद है। नीशम के नाम 112 टी-20 मैचों में 137.80 के स्ट्राइक रेट से 1,531 रन और 106 विकेट हैं।
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस
ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस पिछले सीज़न में RCB की टीम का हिस्सा थे। हालांकि, पिछले सीज़न के 10 मैचों में स्टोइनिस सिर्फ 211 रन और दो विकेट अपने नाम कर सके थे। इस बार की नीलामी में स्टोइनिस का बेस प्राइज़ 10 लाख रुपये है। हालांकि, स्टोइनिस की प्रतिभा को देखते हुए सभी को उम्मीद है कि उन्हें ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है। स्टोइनिस के नाम 97 टी-20 मैचों में 1,725 रन और 61 विकेट हैं।
वेस्टइंडीज़ के हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर
IPL में KKR, CSK और SRH के लिए खेल चुके वेस्टइंडीज़ के दिग्गज ऑलराउंडर जेसन होल्डर 2016 के बाद से इस लीग का हिस्सा नहीं रहे हैं। हालांकि, अब होल्डर के खेल में अधिक निखार आ गया है। मौजूदा वक्त में होल्डर तीनों फॉर्मेट में वेस्टइंडीज़ क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा हैं। IPL 2020 की नीलामी में होल्डर का बेस प्राइज़ 75 लाख रुपये है। टी-20 क्रिकेट के 106 मैचों में होल्डर के नाम 757 रन और 81 विकेट हैं।
ऑस्ट्रेलिया के टी-20 स्पेशलिस्ट ऑलराउंडर डैन क्रिश्चियन
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑलराउंडर डैनियल क्रिश्चियन पांच सीज़न में IPL की कई टीमों के लिए खेल चुके हैं। इस लीग के 40 मैचों में क्रिश्चियन के नाम 466 रन और 34 विकेट हैं। क्रिश्चियन इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। IPL 2020 की नीलामी में क्रिश्चियन का बेस प्राइज़ 75 लाख रुपये है। इस बार क्रिश्चियन को मोटी रकम मिलने की उम्मीद है। इस फॉर्मेट के 301 मैचों में क्रिश्चियन के नाम 4,543 रन और 226 विकेट हैं।
इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कर्रन
IPL 2019 में सैम कर्रन KXIP का हिस्सा थे। पिछले सीज़न में सैम ने एक हैट्रिक समेत 10 विकेट और 95 रन अपने नाम किए थे। सैम के इस प्रदर्शन के बावजूद पंजाब ने उन्हें इस सीज़न से पहले रिलीज़ कर दिया। इस बार की नीलामी में सैम का बेस प्राइज़ एक करोड़ रुपये है। सैम के नाम टी-20 के 69 मैचों में 838 रन और 63 विकेट हैं। इस बार भी सैम नीलामी में काफी महंगे बिक सकते हैं।