अक्षर पटेल को 286 गेंद बाद मिला विकेट, दो विकेटों के बीच उनका सबसे लंबा इंतजार
भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में गेंद से अधिक सफलता नहीं मिली है। अक्षर ने चौथे टेस्ट के दूसरे दिन उस्मान ख्वाजा का बड़ा विकेट लिया, लेकिन इसके लिए उन्हें लंबा इंतजार करना पड़ा। अक्षर को सीरीज में 47.4 ओवर्स के बाद यह पहला विकेट मिला है। यह उनके करियर में 2 विकेट के बीच का सबसे लंबा फासला हो गया है।
वर्तमान सीरीज में काफी निराशाजनक रहा अक्षर का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले अक्षर ने 289.4 ओवर्स में 47 विकेट हासिल किए थे। इसका मतलब है कि उन्होंने लगभग हर 6.1 ओवर में विकेट हासिल किया था। वर्तमान सीरीज में अक्षर ने नागपुर टेस्ट की दूसरी पारी में 1 विकेट हासिल किया था। इसके बाद दिल्ली और इंदौर में 13-13 ओवर फेंकने के बावजूद उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वर्तमान मैच में भी उन्हें 21वें ओवर में विकेट मिला।
इस खबर को शेयर करें