Page Loader
भारतीय टीम के शीर्ष 5 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक, विश्व कप में पहली बार हुआ ऐसा
केएल राहुल ने लगाया शतक (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारतीय टीम के शीर्ष 5 बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक, विश्व कप में पहली बार हुआ ऐसा

Nov 12, 2023
05:55 pm

क्या है खबर?

वनडे विश्व कप 2023 के 45वें मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। भारतीय बल्लेबाजों ने डच गेंदबाजों की धुनाई की। शीर्ष 5 बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा रन बनाए। विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी टीम के शीर्ष 5 बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाया हो। रोहित शर्मा (61), शुभमन गिल (51), विराट कोहली (51), श्रेयस अय्यर (128*) और केएल राहुल (102) ने 50+ स्कोर बनाया।

आंकड़े

वनडे में तीसरी बार हुआ ऐसा

वनडे में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम के शीर्ष 5 बल्लेबाजों ने 50 या उससे ज्यादा स्कोर बनाया हो। इससे पहले 2013 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के शीर्ष 5 बल्लेबाजों (एरोन फिंच, फिलिप ह्यूज, शेन वॉटसन, जॉर्ज बेली, ग्लेन मैक्सवेल) ने भारतीय टीम के खिलाफ जयपुर में यह कारनामा किया था। 2020 में ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 5 बल्लेबाजों (डेविड वार्नर, फिंच, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, मैक्सवेल) ने भारतीय टीम के खिलाफ सिडनी में 50+ स्कोर बनाया था।

प्रदर्शन

टूर्नामेंट में भारतीय टीम का प्रदर्शन

टूर्नामेंट के पहले मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से, तीसरे मैच में पाकिस्तान को 7, चौथे मैच में बांग्लादेश को 7 और 5वें मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी। भारतीय टीम ने अपने छठे मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 100, 7वें मैच में श्रीलंका को 302 और 8वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से पटखनी दी।