भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: वर्तमान सीरीज में पहली बार विकेट रहित बीता कोई सेशन
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट में मेहमान टीम ने शानदार शुरुआत की है। पहले सेशन में ही 2 विकेट गंवाने वाली कंगारू टीम ने दूसरे सेशन में कोई विकेट नहीं गंवाया। वर्तमान सीरीज में यह पहला मौका है जब एक सेशन में कोई विकेट नहीं गिरा है। इससे पहले खेले गए तीनों टेस्ट के हर सेशन में कम से कम 1 विकेट गिरा था।
स्मिथ और ख्वाजा के बीच हुई बेहतरीन साझेदारी
ट्रेविस हेड (32) और उस्मान ख्वाजा के बीच 61 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई थी जो इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली 50 या उससे अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी है। इसके बाद 72 के ही स्कोर पर मार्नस लाबुशेन का भी विकेट गिर गया था। स्टीव स्मिथ (38) ने ख्वाजा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी की और दूसरे सेशन में भारत को विकेटों के लिए तरसा दिया।