
श्रीलंकाई स्पिनर्स की फिरकी में फंसे भारतीय बल्लेबाज, वनडे में पहली बार हुआ ऐसा
क्या है खबर?
एशिया कप 2023 में सुपर-4 चरण के चौथे मैच में कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके।
श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 213 रन पर सिमट गई।
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका के ओर से सभी 10 विकेट स्पिनर्स ने चटकाए।
वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम के सभी विकेट स्पिनर्स ने चटकाए हों।
प्रदर्शन
दुनिथ वेल्लालागे ने चटकाए 5 विकेट
श्रीलंका की ओर से दुनिथ वेल्लालागे सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 5 विकेट लेते हुए भारतीय टीम को ढेर करने में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने 10 ओवर में 4 की इकॉनमी से 40 रन खर्च किए।
चरिथ असलंका ने भी कमाल की गेंदबाजी की। असलांका ने 9 ओवर में 2 की इकॉनमी से 18 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
इसके अलावा महेश तीक्षाना को 1 सफलता मिली। उन्होंने 9.1 ओवर में 4.50 की इकॉनमी से 41 रन दिए।
प्रदर्शन
रोहित शर्मा ने लगाया अर्धशतक
भारत की पारी के 12वें ओवर में वेल्लालागे ने शुभमन गिल (19) को बोल्ड किया। अपने अगले ओवर में उन्होंने कोहली (3) को दासुन शनाका के हाथों कैच आउट कराया।
इसके बाद उन्होंने रोहित (53), केएल राहुल (39) और हार्दिक पांड्या (5) को पवेलियन की राह दिखाई।
असलांका ने ईशान किशन (33), रविंद्र जडेजा (4), जसप्रीत बुमराह (5) और कुलदीप यादव (0) के विकेट झटके।
अंत में तीक्षाना ने अक्षर पटेल (26) को सदीरा समरविक्रमा के हाथों कैच आउट कराया।