Page Loader
पहला टेस्ट: शाकिब अल हसन टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे उम्रदराज बांग्लादेशी खिलाड़ी बने
शाकिब अल हसन के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड (तस्वीर: एक्स/@ICC)

पहला टेस्ट: शाकिब अल हसन टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे उम्रदराज बांग्लादेशी खिलाड़ी बने

Sep 21, 2024
12:14 pm

क्या है खबर?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के नाम शनिवार को टेस्ट क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। चेन्नई में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के तीसरे दिन मैदान पर उतरते ही वह टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे उमद्रराज बांग्लादेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने मैच के तीसरे दिन 37 साल और 181 दिन की उम्र में मैदान पर कदम रखकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आइए उनके आंकड़े जानते हैं।

रिकॉर्ड

शाकिब ने मोहम्मद रफीक को पछाड़कर बनाया रिकॉर्ड

शाकिब ने हमवतन पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मोहम्मद रफीक को पछाड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रफीक ने साल 2008 में चटगांव में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 37 साल और 180 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट खेला था। हालांकि, सबसे उम्रदराज टेस्ट खिलाड़ी का विश्व रिकॉर्ड अभी भी इंग्लैंड के विलफ्रेड रोड्स के नाम है। उन्होंने साल 1930 में 52 साल 165 दिन की उम्र में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला था।

करियर

कैसा रहा है शाकिब का टेस्ट क्रिकेट करियर?

शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट में पहला मैच 2007 में भारत के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक 70 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 127 पारियों में 38.44 की औसत से 4,575 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 5 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 217 रन रहा है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 70 मैच में 31.70 की औसत से 242 विकेट झटके हैं। उन्होंने 10 बार 4 विकेट हॉल और 19 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।