पहला टेस्ट: पाकिस्तान और बांग्लादेश को हुआ धीमी ओवर गति का नुकसान, कटे WTC अंक
बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में मेजबान पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। यह बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट में पहली हार है। इस मैच के बाद दोनों टीमों को बड़ा झटका लगा है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैच में धीमी ओवर गति के कारण दोनों टीमों के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) अंकों में कटौती की है। इससे दोनों टीमों की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।
किसके कटे कितने अंक?
ICC की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'पाकिस्तान को टेस्ट मैच के दौरान 6 ओवर कम फेंकने के कारण 6 WTC अंक गंवाने पड़े हैं, जबकि बांग्लादेश को स्वीकार्य दर से 3 ओवर कम फेंकने के कारण तीन अंक गंवाने पड़े हैं।' बयान में आगे कहा गया है, 'इस अपराध के लिए पाकिस्तान टीम पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है, जबकि बांग्लादेश की टीम पर 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।'
पाकिस्तान के अब हुए 16 WTC अंक
इस कटौती के बाद अब पाकिस्तान के WTC अंक घटकर 16 रह गए, जिससे उसका अंक प्रतिशत 22.22 रह गया है। इसी तरह बांग्लादेश के अंक प्रतिशत कम होकर 35 ही रह गए हैं। हालांकि, वह अंक तालिका में 5वें स्थान पर पहुंच गया है।
शाकिब अल हसन पर लगा जुर्माना
इस बीच, बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को भी पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान की ओर गेंद फेंकने के लिए ICC ने कड़ी फटकार लगाई है। शाकिब ने पाकिस्तान की दूसरी पारी के 33वें ओवर में रिजवान की ओर गेंद फेंकी थी, जिससे उन्हें काफी परेशानी हुई थी। ICC ने कहा, 'शाकिब पर ICC की आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया है।'