पहला टेस्ट: कामिंदु मेंडिस ने इंग्लैंड के खिलाफ जड़ा पहला शतक, ये बनाए रिकॉर्ड्स
श्रीलंका क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कामिंदु मेंडिस ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी पहले टेस्ट के चौथे दिन दमदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी (113) खेली। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का तीसरा और इंग्लैंड के खिलाफ पहला ही शतक रहा, जिसे उन्होंने 167 गेंदों में पूरा किया। उनकी इस पारी के बदौलत ही मेहमान टीम शुरुआती झटकों से उबरकर अपनी दूसरी पारी में अच्छे स्कोर की ओर अग्रसर हो सकी। आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
कैसी रही कामिंदु की पारी और साझेदारी?
श्रीलंका को अपनी दूसरी पारी में 173 रन के कुल स्कोर पर 5वां झटका लगा था। उसके बाद कामिंदु बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की और पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाजी दिनेश चांदीमल के साथ 7वें विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी निभाई। वह अपनी पारी में 183 गेंदों में 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 113 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें गट एटकिंसन ने अपना शिकार बनाया।
ऐसा करने वाले सबसे तेज श्रीलंकाई बल्लेबाज बने कामिंदु
कामिंदु सबसे कम पारियों में 5 बार 50+ स्कोर करने वाले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने 7 पारियों में 5 बार 50+ रन बनाए हैं। इस मामले में थिलन समरवीरा और मलिंडा वर्नापुरा दूसरे पायदान पर हैं, जिन्होंने 8-8 पारियों में 5 बाद 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली थी। इसी तरह वह इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में शतक लगाने वाले दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी भी बने हैं। उनसे पहले रसल अर्नाल्ड ने 2002 में यह कारनामा किया था।
इस विशेष क्लब में शामिल हुए कामिंदु
इस शतक के साथ ही कामिंदु विशेष क्लब में शामिल हो गए हैं। वह इंग्लैंड की धरती पर 7 या उससे उससे पहले के क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाने वाले केवल 7वें एशियाई बल्लेबाज बन गए हैं। इस सूची में संदीप पाटिल, ऋषभ पंत, अनिल कुंबले, कपिल देव, अजीत अगरकर और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। इसी तरह वह इंग्लैंड में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई बल्लेबाज बने हैं।
कैसा रहा है कामिंदु का टेस्ट क्रिकेट करियर?
कामिंदु ने जुलाई 2022 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। यह उनका चौथा ही टेस्ट मैच है। वह अब तक 7 पारियों में 92.16 की औसत और 61.92 की स्ट्राइक रेट से 553 रन अपने नाम कर चुके हैं। इसमें उन्होंने 3 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 164 रन का रहा है। वह 2 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी चटका चुके हैं।