Page Loader
पहला टेस्ट: जेडन सील्स ने इंग्लैंड के खिलाफ लिए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
जेडन सील्स ने इंग्लैंड के खिलाफ लिए 4 विकेट (तस्वीर: एक्स/@windiescricket)

पहला टेस्ट: जेडन सील्स ने इंग्लैंड के खिलाफ लिए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े

Jul 11, 2024
09:05 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जेडन सील्स ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज के पहले लॉर्ड्स टेस्ट में प्रभावशाली गेंदबाजी की। अपना 11वां टेस्ट खेल रहे सील्स ने इंग्लैंड की पहली पारी में 4 विकेट चटकाए। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद इंग्लिश टीम ने 371 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर 250 रन की बढ़त हासिल की। बता दें कि इससे पहले वेस्टइंडीज की पारी 121 रन पर सिमट गई थी।

गेंदबाजी

ऐसी रही सील्स की गेंदबाजी

सील्स ने मैच के पहले ही दिन बेन डकेट (3) और जैक क्रॉली (76) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट चटका दिए थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मैच के दूसरे दिन क्रिस वोक्स (23) और अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे जेमी स्मिथ को पवेलियन की राह दिखाई। विकेटकीपर बल्लेबाज स्मिथ ने 70 रन की उम्दा पारी खेली। सील्स ने अपने 20 ओवर में 77 रन देते हुए ये सफलताएं हासिल की।

आंकड़े

सील्स ने क्रॉली को किया चौथी बार आउट

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज क्रॉली एक बार फिर सील्स के सामने नहीं टिक पाए। वह 76 रन की पारी खेलने के बावजूद उनकी गेंद पर बोल्ड हो गए थे। क्रिकइंफो के अनुसार, सील्स ने टेस्ट क्रिकेट में 7 पारियों में चौथी बार क्रॉली को आउट किया। सील्स के खिलाफ क्रॉली ने 112 गेंदों का सामना करते हुए 20.50 की औसत से 82 रन बनाए हैं। इस बीच इंग्लिश बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 73.21 रहा है।

आंकड़े

ऐसा रहा है सील्स का टेस्ट करियर 

सील्स ने अपने युवा टेस्ट करियर में 20 पारियों में 23.75 की औसत के साथ 41 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 55 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अब तक 7 पारियों में 24.53 की औसत के साथ 15 विकेट अपने नाम किए हैं। यह इंग्लिश टीम के विरुद्ध उनका अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन (4/77) है।

जानकारी

सील्स के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर 

अपने प्रथम श्रेणी करियर में सील्स ने 29 मैचों में 95 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने 4 बार 5 विकेट हॉल भी लिया है। उन्होंने 2020 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।