पहला टी-20: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज में बनाई बढ़त, ये बने रिकॉर्ड्स
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए 3 मैचों की सीरीज के पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को रोमांचक अंदाज में 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही श्रीलंका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 143/5 का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में श्रीलंका ने 7 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। 38 रन के कुल स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान सिकंदर रजा (62) ने छोटी-छोटी साझेदारियां कर टीम के स्कोर को 145 तक पहुंचा दिया। श्रीलंका की ओर से महेश तीक्षाना और वनिंदु हसरंगा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2-2 विकेट लिए। जवाब में श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज (46) की पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
सिकंदर ने टी-20 अंतराष्ट्रीय करियर का 13वां अर्धशतक लगाया
सिकंदर ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए अपने क्रिकेट कौशल का परिचय दिया और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। यह उनके करियर का 13वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 42 गेंद का सामना करते हुए नाबाद 62 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट लगभग 148 की रही। उन्होंने अपनी पारी में 5 चौकों के अलावा 2 शानदार छक्के भी लगाए। वह अब 79 वनडे की 75 पारियों में 25.85 की औसत से 1,836 रन बना चुके हैं।
सिकंदर ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल
सिकंदर ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 अहम विकेट अपने नाम किए। उनके ऑलराउंड प्रदर्शन से जिम्बाब्वे टीम एक बार तो मैच जीतने की दहलीज पर पहुंच गई थी। सिकंदर ने 4 ओवर में महज 13 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने सदीरा समरविक्रमा (9) को आउट कर मैच में अपने विकेटों का खाता खोला। इसके बाद उन्होंने चरिथ असलंका (16) और हसरंगा (0) को भी अपना शिकार बनाया।
ऐसा रहा आखिरी ओवर का रोमांच
श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 14 रनों की दरकार थी। ऐसे में मैथ्यूज ने ब्लेसिंग मुजरबानी की पहली दो गेंदों पर चौके जड़ते हुए मैच पर पकड़ बना ली। इसके बाद मुजरबानी ने वापसी करते हुए चौथी गेंद पर मैथ्यूज को कैच आउट करा दिया। आखिरी 2 गेंदों में 6 की जरूरत थी, तभी दुष्मंथा चमीरा ने पहली गेंद पर चौका और दूसरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी।