पहला टी-20: भारत ने श्रीलंका को दिया 163 रन का लक्ष्य, हुड्डा ने खेली शानदार पारी
क्या है खबर?
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में श्रीलंका के खिलाफ भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162/5 का स्कोर बनाया है।
भारतीय टीम से दीपक हुड्डा (41*), अक्षर पटेल (31) और हार्दिक पांड्या (29) ने अच्छी पारी खेली।
दूसरी तरफ श्रीलंका से महेश तीक्षाना सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने 29 रन देकर एक विकेट लिया।
इस बीच भारत की पारी पर एक नजर डालते हैं।
दीपक हुड्डा
दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की शानदार साझेदारी
हुड्डा और अक्षर ने भारत के लिए मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में 68 रन जोड़ दिए।
हुड्डा ने 23 गेंद का सामना किया और 178.26 की स्ट्राइक रेट से 41 रन बनाए।
इस दौरान उनके बल्ले से एक चौका और चार छक्का निकला।
अक्षर ने 20 गेंद का सामना किया और 31 रन की पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 155 का था।
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या नहींं खेल पाए बड़ी पारी
भारतीय टीम के कप्तान पांड्या को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
उन्होंने 27 गेंद का सामना किया और 29 रन बनाए। इस दौरान इस शानदार ऑलराउंडर ने चार चौके लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 107.40 का रहा।
उन्होंने ईशान किशन के साथ 31 और हुड्डा के साथ 17 रन जोड़े।
भारतीय टीम
ईशान की महत्वपूर्ण पारी
मैच में एक तरफ भारतीय टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक विकेट गंवा रहे थे। वहीं ईशान एक छोर पर विकेट बचाने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे।
उन्होंने मैच में 29 गेंद का सामना किया और 37 रन की पारी खेली।
इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले। उनका स्ट्राइक रेट 127.58 का रहा।
हार्दिक के साथ इस खिलाड़ी ने 22 गेंद में 31 रन की साझेदारी की।
शुभमन गिल
भारत की शुरुआत रही खराब
मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अपना पहला टी-20 मैच खेल रहे शुभमन गिल पांच गेंद में सात रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव दस गेंद में सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
संजू सैमसन को एक जीवनदान भी मिला, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाए और छह बॉल पर पांच रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद हार्दिक और ईशान ने भारतीय पारी को संभाला।
महेश थीक्ष्णा
ऐसी रही श्रीलंका की गेंदबाजी
श्रीलंका की गेंदबाजी पहले टी-20 में अच्छी रही। तीक्षाना ने मैच में चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया। उन्होंने शुभमन गिल को आउट किया।
वनिंदु हसरंगा ने चार ओवर में 22 रन देकर ईशान को पवेलियन भेजा।
वहीं दिलशान मदुशंका, चामिका करुणारत्ने और धनंजया डी सिल्वा को एक-एक विकेट मिला।