पहला टी-20: ट्रेविस हेड ने सैम कर्रन के ओवर में बनाए 30 रन, दर्ज किया रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को 28 रन से हराते हुए सीरीज में बढ़त हासिल की। साउथैम्प्टन में हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने जोरदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक (59) लगाया। इस बीच उन्होंने सैम कर्रन के एक ओवर में 30 रन बनाए। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक ओवर में संयुक्त रूप से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। आइए उनके रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।
हेड हुए इस सूची में शामिल
पारी का पांचवां ओवर करने आए कर्रन की हेड ने जमकर खबर ली। उन्होंने उस ओवर में 3 छक्के और इतनी ही चौके लगाए। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया से रिकी पोंटिंग, डैनियल क्रिश्चियन और मिचेल मार्श किसी एक ओवर में 30 रन बना चुके हैं। आरोन फिंच और ग्लेन मैक्सवेल ने मिलकर एक ओवर में 30 रन बनाए हैं। दिलचस्प रूप से किसी एक ओवर में सबसे अधिक रन बटोरने का रिकॉर्ड समोआ के डेरियस विसर (39) के नाम है।
कर्रन के ओवर में हेड ने लगाए लगातार 3 छक्के
ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टी-20
पहले टी-20 में हेड के अर्धशतक के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 179 रन पर ऑलआउट हो गई। इस सलामी बल्लेबाज के अलावा मैथ्यू शॉर्ट ने 26 गेंदों पर 41 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टोन ने 3 विकेट लिए। जवाब में इंग्लिश टीम 19.2 ओवर में 151 रन पर सिमट गई। मेजबान टीम से लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया से सीन एबॉट ने 3 विकेट चटकाए।