राहुल द्रविड ने दक्षिण अफ्रीका में रिंकू सिंह को दिया सफलता का मंत्र, जानिए क्या कहा
भारतीय क्रिकेट टीम 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में रविवार को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम से भिड़ने के लिए तैयार है। मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने डरबन में अभ्यास किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभ्यास के दौरान का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में तूफानी बल्लेबाज रिंकू सिंह ने बताया कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें दक्षिण अफ्रीकी पिच पर खेलने को लेकर क्या गुरु मंत्र दिया है।
यहां की पिच पर काफी उछाल रहेगा- रिंकू
BCCI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में रिंकू ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका का मौसम काफी अच्छा है। पहले अभ्यास सत्र में काफी मजा आया। राहुल सर के साथ मिलकर काम करने में अच्छा लग रहा है। सर ने मुझसे कहा कि जैसा खेलते आ रहे हो वैसा ही खेलो। अपने पर भरोसा रखो। यहां पर थोड़ा अतिरिक्त उछाल है। ऐसे में कोच ने कहा है कि यहां गति ज्यादा है तो उसका इस्तेमाल करना है।"
रिंकू सिंह ने किए कई खुलासे
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रिंकू का प्रदर्शन
रिंकू ने कहा, "मैं 2013 से उत्तर प्रदेश के लिए नंबर-5 पर खेल रहा हूं। मैं उस नंबर पर खेलने का आदी हो गया हूं। इस नंबर पर खेलना थोड़ा कठिन है, क्योंकि आपको साझेदारी करनी होती है।" टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रिंकू के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 10 मैच की 6 पारियों में 60 की औसत और 187.50 की स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वाधिक स्कोर 46 रन है।