
पहला वनडे: रहमनुल्लाह गुरबाज ने आयरलैंड के खिलाफ जड़ा दूसरा शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ गुरुवार को सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक (121) जड़ा।
यह उनके वनडे करियर का छठा और आयरलैंड के खिलाफ दूसरा शतक रहा, जिसे उन्होंने 108 गेंदों में पूरा किया।
उनकी पारी की बदौलत ही अफगान टीम मैच में बड़ा स्कोर की अग्रसर होने में कामयाब रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़े जानते हैं।
बल्लेबाजी
कैसी रही गुरबाज की पारी और साझेदारी?
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगान टीम को गुरबाज और उनके सलामी साझेदार इब्राहिम जादरान (60) ने ठोस शुरुआत दिलाई।
दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 186 गेंदों में 150 रन जोड़ दिए। इस दौरान जादरान पवेलियन लौट गए। इसके बाद भी गुरबाज ने अपनी पारी जारी रखी और शतक पूरा किया।
वह पारी में 117 गेंदों में 103.42 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 शानदार छक्के जड़े।
रिपोर्ट
आयरलैंड के खिलाफ कैसा रहा है गुरबाज का प्रदर्शन?
अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर गुरबाज का आयरलैंड टीम के खिलाफ वनडे मैचों में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है।
इस टीम के खिलाफ उन्होंने अब तक केवल 4 मैचों में ही 75.25 की औसत और 107.50 की स्ट्राइक रेट से 301 रन बनाए हैं।
इस टीम के खिलाफ 4 पारियों में ही उन्होंने 2 शतक जड़ दिए हैं। आयरलैंड से अधिक रन उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम (341) के खिलाफ बनाए हैं।
प्रदर्शन
पिछले साल शानदार रहा था गुरबाज का प्रदर्शन
गुरबाज ने साल 2023 में वनडे क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सबका ध्यान खींचा था।
उन्होंने कुल 20 वनडे मैच खेले थे, जिसकी उतनी ही पारियों में उन्होंने 32.80 की औसत और 87.70 की स्ट्राइक रेट के साथ 656 रन बनाए थे।
उस दौरान 151 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने इस प्रारूप में 2 शतक और 2 अर्धशतक जमाए थे। समय के साथ उनकी बल्लेबाजी में परिपक्वता भी आ रही है।
करियर
कैसा रहा है गुरबाज का वनडे करियर?
21 साल के बल्लेबाज गुरबाज ने अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज साल 2021 में आयरलैंड के खिलाफ ही किया था।
उन्होंने अब तक 39 मैचों की इतनी ही पारियों में 37.26 की औसत और 88.28 की स्ट्राइक रेट से 1,416 रन बना लिए हैं।
इस प्रारूप में 151 के उच्चतम स्कोर के साथ उनके नाम 4 अर्धशतक के अलावा 6 शतक भी दर्ज हैं।
वह अपनी आक्रामक शैली से गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए जाने जाते हैं।