पहला वनडे: मोहम्मद नबी ने श्रीलंका के खिलाफ जड़ा अपना पहला वनडे शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने शुक्रवार को श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतक (136) जड़ा।
यह उनके वनडे करियर का दूसरा और श्रीलंकाई टीम के खिलाफ पहला शतक रहा, जिसे उन्होंने 106 गेंदों में पूरा किया।
उनकी पारी की बदौलत ही मेहमान टीम शुरुआती झटकों से उबरते हुए आखिर तक मैच में डटी रही।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
नबी ने खेली अविश्वसनीय पारी
382 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगान टीम दबाव में नजर आई। 55 रन के कुल टीम स्कोर पर 5वां विकेट गिरने पर नबी बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए।
उन्होंने पहले संयमित बल्लेबाजी की और नजरें जमने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर की।
वह 130 गेंदों में 15 चौके और 3 छक्काें की मदद से 136 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अजमतुल्लाह उमरजई (149*) के साथ छठे विकेट के लिए 242 रन की साझेदारी निभाई।
जानकारी
नबी ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 100 छक्के
इस मैच की पारी के दौरान पहला छक्का लगाते ही नबी के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई। उनके वनडे क्रिकेट में 100 छक्के पूरे हो गए हैं। वह यह मुकाम हासिल करने वाले पहले अफगानी खिलाड़ी बने हैं।
प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ कैसा रहा है नबी का प्रदर्शन?
नबी के श्रीलंका के खिलाफ वनडे में प्रदर्शन की बात करें तो वह काफी प्रभावशाली रहा है।
उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 13 मैच की 12 पारियों में 35 से अधिक की औसत और 107 की स्ट्राइक रेट से 392 रन बना लिए हैं।
इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इसी मैच में आया है।
इसी तरह उन्होंने 12 पारियों में 12 विकेट भी अपने नाम किए हैं।
करियर
कैसा रहा है नबी का वनडे करियर?
नबी ने अप्रैल, 2009 में स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने वनडे करियर का आगाज किया था।
वह 157 वनडे की 134 पारियों में 3,344 रन बना चुके हैं। उनकी औसत 27.18 और स्ट्राइक रेट 86.52 की रही है।
वनडे में उन्होंने 2 शतकों के अलावा 16 अर्धशतक भी जड़े हैं। उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 116 रन का है।
इसके साथ ही उन्होंने 152 वनडे पारियों में 163 विकेट भी झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/30 का रहा है।
रिकॉर्ड
नबी और उमरजई ने बनाया साझेदारी का रिकॉर्ड
नबी और उमरजई के बीच छठे विकेट के लिए हुई 242 रन की साझेदारी ने कई रिकॉर्ड स्थापित किए।
यह अफगानिस्तान के लिए वनडे में छठे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इसी तरह यह वनडे में छठे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
इतना ही नहीं यह अफगानिस्तान के लिए वनडे में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। हालांकि, इस साझेदारी के बाद भी टीम को जीत नहीं मिली।
परिणाम
श्रीलंका ने 42 रन से जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका (210*) के दोहरे शतक और अविष्का फर्नांडो (88) के अर्धशतक के दम पर 381/3 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में नबी ने उमरजई (149*) के साथ आखिर तक संघर्ष किया, लेकिन यह नाकाफी साबित हुआ।
टीम पूरे ओवर खेलकर 339/6 का स्कोर बना पाई और 42 रन से मैच हार गई।
श्रीलंका से प्रमोद मदुशान ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके।