
कोहली ने 424 दिन बाद लगाया टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक, उनके नाम जुड़ा निराशाजनक आंकड़ा
क्या है खबर?
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक का लगभग 14 महीने का इंतजार खत्म हो गया है। अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में कोहली तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 59 रन बनाकर नाबाद हैं।
यह पिछली 16 पारियों में कोहली का पहला टेस्ट अर्धशतक है। उनके अंतरराष्ट्रीय करियर में यह सबसे लंबे इंतजार के बाद आया टेस्ट अर्धशतक बन गया है। कोहली को अर्धशतक के लिए 424 दिन इंतजार करना पड़ा।
प्रदर्शन
लगातार संघर्ष कर रहे थे कोहली
जनवरी 2022 में कोहली ने केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 79 रनों की पारी खेली थी।
इसके बाद अगली 15 पारियों में उन्होंने 29, 45, 23, 13, 11, 20, 1, 19*, 24, 1, 12, 44, 20, 22 और 13 के स्कोर बनाए थे।
कोहली ने आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में लगाया था। इसके बाद 42 पारियों से वह टेस्ट में शतक नहीं लगा सके हैं। उम्मीद है कि अहमदाबाद में यह इंतजार भी खत्म होगा।