वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: 7 जून से ओवल में हो सकता है फाइनल- रिपोर्ट
इस समय खेले जा रह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल अगले साल जून के पहले हफ्ते में हो सकता है। क्रिकबज्ज के मुताबिक खिताबी मुकाबला 07 से 11 जून तक इग्लैंड के ओवल में खेला जा सकता है और इसके लिए रिजर्व डे भी रखा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि WTC के फाइनल और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आखिरी मैच में बहुत ज्यादा अंतर नहीं होगा। इस खबर को विस्तार से जानते हैं।
BCCI सोच समझकर जारी करेगा शेड्यूल
इस समय WTC में भारत फिलहाल चौथे स्थान पर मौजूद है। ऐसे में BCCI आगामी IPL सीजन के कार्यक्रम की घोषणा यह ध्यान में रखते हुए करेगा कि भारतीय क्रिकेट टीम अभी WTC फाइनल में पहुंच सकती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL 2023 की शुरुआत 31 मार्च या 01 अप्रैल से हो सकती है और इसका फाइनल मैच 28 मई या 04 जून को खेला जा सकता है।
WTC में कैसी है शीर्ष टीमों की स्थिति?
WTC अंक तालिका में वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम पहले पायदान पर बरकरार है। उनके 11 मैचों के बाद 72.73 प्रतिशत अंक हैं। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका छह मैच जीतकर 60 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे पायदान पर बनी हुई है। वहीं, श्रीलंकाई टीम ने पांच मैच जीते हैं और 53.33 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। इनके अलावा भारतीय टीम ने 12 मैचों में से छह मैच जीते हैं और चौथे स्थान पर है।
दक्षिण अफ्रीका जीता तो भारत होगा बाहर
17 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। अगर दक्षिण अफ्रीका यह सीरीज अपने नाम कर लेता है तो भारत की उम्मीदें खत्म हो जाएगी उस स्थिति में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में भारत के फाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी है कि ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज में जीत हासिल करे। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को उसके घर में हराना इतना आसान काम नहीं होगा।
पाकिस्तान की हार से भारत को हुआ था फायदा
रावलपिंडी टेस्ट में सोमवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम को पाकिस्तान पर मिली 74 रनों की जीत से WTC में भारत को सीधा फायदा हुआ था। इंग्लैंड की इस जीत से भारत के WTC के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई हैं। भारतीय क्रिकेट टीम अगर आने वाले समय में बांग्लादेश को 2-0 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में 2-1 या 3-1 हरा देती है तो उसके फाइनल में पहुंचने की पूरी संभावना रहेगी।