
FIFA विश्व कप 2022: नेमार चोट के कारण ग्रुप मैचों से बाहर, ब्राजील को लगा झटका
क्या है खबर?
फुटबॉल विश्व कप 2022 से ब्राजील की टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार चोट के कारण ग्रुप मैचों से बाहर हो गए हैं।
ब्राजील टीम के डॉक्टर ने स्पष्ट किया है कि पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ी नेमार दाहिने टखने (एंकल इंजरी) की चोट के कारण कम से कम अगले दो मैचों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
अपडेट
टीम डॉक्टर ने चोट पर दी अपडेट
नेमार के अलावा ब्राजील के डिफेंडर डैनिलो भी चोट के कारण अगले कुछ मैच नहीं खेल सकेंगे।
ब्राजील टीम के डॉक्टर रोड्रिगो लास्मार ने चोट पर अपडेट देते हुए कहा, "नेमार और डैनिलो का शुक्रवार दोपहर MRI किया गया और हमने पाया कि दोनों के टखनों में गंभीर चोट है। अब दिन-प्रतिदिन उनकी चोटों का मूल्यांकन करना जरूरी है। हमारा लक्ष्य बचे हुए टूर्नामेंट के लिए उन्हें ठीक करना है।"
इंजरी
सर्बिया के खिलाफ चोटिल हुए थे नेमार
नेमार सर्बिया के खिलाफ हुए मैच में निकोला मिलेंकोविक के टैकल के दौरान चोटिल हो गए थे।
उनकी टीम को उम्मीद होगी कि वह जल्द ही ठीक होकर रॉउंड ऑफ-16 में टीम का साथ दें। ब्राजील को 28 नवंबर को स्विट्जलैंड और 03 दिसंबर को कैमरून के खिलाफ अगले ग्रुप मैच खेलने हैं।
बता दें नेमार ने 2022-23 सीजन में PSG के लिए 11 असिस्ट करने के अलावा 15 गोल किए हैं।
रिकॉर्ड
पेले के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं नेमार
नेमार ने ब्राजील की ओर से 2013 में कन्फेडरेशन कप जीता था। इसके अलावा 2016 के रियो डी जनेरियो ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया था। हालांकि, वह अब तक FIFA विश्व कप नहीं जीत सके हैं।
पेले ब्राजील की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सर्वाधिक गोल (77) करने वाले खिलाड़ी हैं। नेमार अब तक 75 गोल कर चुके हैं और पेले के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बेहद करीब हैं।
ब्राजील बनाम सर्बिया
पहले मैच में सर्बिया को हरा कर चुकी है ब्राजील
ब्राजील ने इस समय खेले जा रहे विश्व कप में अपेक्षाकृत शुरुआत की थी। पांच बार की चैंपियन ब्राजील ने ग्रुप-G के अपने पहले मुकाबले में सर्बिया को 2-0 से मात दी थी।
मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा था जबकि दूसरे हाफ में ब्राजील ने दो गोल किए थे।
मैच के 62वें और 73वें मिनट में रिचार्लिसन ने गोल किए थे। विनीसियस जूनियर ने इन दोनों गोल में अहम भूमिका निभाई थी।