फीफा अवार्ड्स: लियोनल मेसी ने जीता सर्वश्रेष्ठ पुरुष फुटबॉलर का पुरस्कार, जानें खास बातें
अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी ने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मेसी को फीफा फुटबॉल अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी 2022 से सम्मानित किया गया है। इस स्टार फुटबॉलर ने पिछले साल दिसंबर में अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम को फीफा फुटबॉल विश्व कप का खिताब दिलवाया था। तब अर्जेंटीना ने खिताबी मुकाबले में फ्रांस जैसी मजबूत टीम को हराया था। आइए अन्य पुरस्कारों पर एक नजर डालते हैं।
लियोनेल स्कालोनी चुने गए सर्वश्रेष्ठ कोच
35 साल के मेसी ने फ्रांस फुटबॉल टीम के खिलाफ फाइनल मुकाबले में 2 गोल दागकर अपनी उपयोगिता सिद्ध की थी। कतर में खेला गया वह मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा था, इससे बाद नतीजे के लिए पेनल्टी शूटआउट का सहारा लेना पड़ा था। इसमें अर्जेंटीना ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की थी। अर्जेंटीना के कोच लियोनेल स्कालोनी ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष कोच का पुरस्कार जीता है। वहीं अर्जेंटीना के ही एमिलियानो मार्टिनेज को सर्वश्रेष्ठ पुरुष गोलकीपर चुना गया है।
मैं भाग्यशाली हूं कि ऐसा कर पाया- मेसी
पुरस्कार मिलने के बाद मेसी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा, "मैं कोच स्कालोनी और अपने साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं, उनके बिना मैं यहां नहीं होता। मैंने एक सपना हासिल किया जिसकी मैं इतने लंबे समय से उम्मीद कर रहा था और आखिरकार मैंने इसे हासिल कर लिया।" उन्होंने आगे कहा, "यह किसी भी खिलाड़ी के लिए एक सपना है, बहुत कम लोग इसे हासिल कर सकते हैं और मैं भाग्यशाली हूं कि ऐसा कर पाया।"
यह पुरस्कार जीतना मेरे लिए सम्मान की बात- मेसी
मेसी ने अपनी बात को आगे बढ़ता हुए कहा,, "यह सचमुच आश्चर्यजनक है। बीता वर्ष एक जबरदस्त वर्ष था और आज रात यहां होना और यह पुरस्कार जीतना मेरे लिए एक सम्मान की बात है।"
लुका लोचशविली ने जीता फीफा फेयर प्ले अवार्ड
अर्जेंटीना के समर्थकों ने बेस्ट फैन का खिताब जीता है। इसके अलावा मार्सिन ओलेक्सी को उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए फीफा पुस्कस पुरस्कार दिया गया। वोल्फ्सबर्गर एसी के लिए क्लब फुटबॉल खेलने वाले लुका लोचशविली को अपने मैत्रीपूर्ण खेल के लिए 'फीफा फेयर प्ले पुरस्कार' से सम्मानित किया गया। एक मैच के दौरान एक विरोधी खिलाड़ी पिच पर बेहोश हो गया था, तब जॉर्जियाई फुटबॉल खिलाड़ी लुका उसी समय उसकी सहायता के लिए दौड़ पड़े थे।
एलेक्सिया पुटेलस ने जीता सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर का खिताब
इस बीच अन्य पुरस्कारों की बात करें तो बार्सिलोना की एलेक्सिया पुटेलस को सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉलर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। स्पेन की रहने वाली पुटेलस ने पिछले साल बैलन डे ऑर का प्रतिष्ठित पुरस्कार भी जीता था। वहीं इंग्लैंड की मैरी एर्प्स सर्वश्रेष्ठ महिला गोलकीपर ट्रॉफी जीतने में कामयाब रही हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की ही सरीना विगमैन को सर्वश्रेष्ठ महिला कोच के रूप में सम्मानित किया गया।