Page Loader
कुछ हफ्तों पहले मैं संन्यास लेने के करीब था, अब बदल गया इरादा- राफेल नडाल
नडाल ने हाल ही में जीता था फ्रेंच ओपन (तस्वीर: ट्विटर/@RafaelNadal)

कुछ हफ्तों पहले मैं संन्यास लेने के करीब था, अब बदल गया इरादा- राफेल नडाल

लेखन Neeraj Pandey
Jul 01, 2022
02:38 pm

क्या है खबर?

दिग्गज स्पैनिश टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने एक बड़ा खुलासा किया है। विंबल्डन में खेल रहे नडाल ने खुलासा किया है कि वह कुछ हफ्तों पहले संन्यास लेने के करीब थे। नडाल ने कहा है कि वह 14वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीतने के बाद संन्यास लेने वाले थे। हालांकि, अब उनका कहना है कि वह अपना इरादा बदल चुके हैं। नडाल के मुताबिक वह किसी काम के लिए पहले से तैयारी नहीं करते हैं।

बयान

कुछ हफ्तों पहले संन्यास के करीब था- नडाल

विंबल्डन में दूसरे राउंड का मैच जीतने के बाद नडाल ने कहा, "कुछ हफ्तों पहले मैं संन्यास के करीब थी, लेकिन अब मेरा इरादा बदल गया है। मेरे काम करने का तरीका यही है।" उन्होंने आगे कहा, "संन्यास को लेकर मैंने कभी डर महसूस नहीं किया। पिछले 30 साल से टेनिस मेरे जीवन का सबसे अहम हिस्सा है, लेकिन मैं खुश हूं कि टेनिस के बाहर की मेरी जिंदगी काफी खुशहाल रही है।"

संन्यास

एक दिन आएगा जब सब बदल जाएगा- नडाल

नडाल ने आगे कहा कि फिलहाल वह अपनी जिंदगी से काफी खुश हैं, लेकिन एक दिन आएगा जब सबकुछ बदलेगा। उन्होंने कहा, "यह आम बात है कि लोग महान एथलीट्स के संन्यास के बारे में बात करते हैं क्योंकि किसी भी खेल में जो लोग टॉप पर लंबे समय तक रहे हैं वो तमाम लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। जिन्हें देखना हम पसंद करते हैं उनके जाने से हमारी जिंदगी प्रभावित होती है।"

ग्रैंड स्लैम

सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं नडाल

पिछले महीने की शुरुआत में नडाल ने रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने थे। नडाल ने 36 साल की उम्र में इस खिताब को 14वीं बार अपने नाम किया है। फ्रेंच ओपन में नडाल कोई फाइनल नहीं हारे हैं। नडाल सबसे अधिक 22 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था।

ओलंपिक

दो बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट हैं नडाल

ATP फाइनल्स में नडाल दो बार फाइनलिस्ट रह चुके हैं। उन्होंने 20 मैच जीते हैं और 16 बार हारे हैं। उन्होंने दो मैच नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर के खिलाफ गंवाए हैं। नडाल दो बार ओलंपिक गोल्ड भी जीत चुके हैं। 2008 बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने पहले पुरुष एकल गोल्ड जीता था। इसके बाद 2016 रियो ओलंपिक में वह युगल वर्ग में गोल्ड मेडल विजेता रहे थे।