KKR की टीम में जगह नहीं मिलने पर छलका कुलदीप का दर्द, दिया बड़ा बयान
भारत के पहले चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए पिछले एक-डेढ़ साल काफी कठिन रहे हैं। भारतीय टीम के साथ ही कुलदीप को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी बेहद मुश्किल से प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। IPL के पिछले दो सीजन में कुलदीप ने केवल 14 और इस सीजन कोई मुकाबला नहीं खेला है। लगातार अनदेखा किए जाने के बाद कुलदीप का दर्द साफ छलक रहा है और अब उन्होंने इस पर बड़ा बयान भी दिया है।
कई बार पता भी नहीं चलता कि खेल रहा हूं या नहीं- कुलदीप
आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत करते हुए कुलदीप ने कहा कि कई बार आपको समझ नहीं आता कि आपको टीम में क्यों चुना गया है। उन्होंने आगे कहा, "जब बातचीत बेहद कमजोर होती है तो फिर चीजें काफी कठिन हो जाती हैं। कई बार तो आपको यह भी पता नहीं लगता है कि आप खेल रहे हैं या नहीं या फिर टीम को आपसे क्या उम्मीदें रहने वाली हैं।"
2019 से ही मुश्किलों में दिख रहे हैं कुलदीप
KKR ने 2019 सीजन के लिए कुलदीप को 5.9 करोड़ रुपये की कीमत में रिटेन किया था और उस सीजन उन्होंने नौ मैचों में केवल चार विकेट लिए थे। UAE में खेले गए पिछले सीजन में कुलदीप को केवल पांच मैच खेलने का मौका मिला था। पांच मैचों में वह केवल एक ही विकेट ले सके थे। इस सीजन के लिए भी उन्हें रिटेन किया गया, लेकिन अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।
ऐसा लगा उन्हें मुझ पर भरोसा नहीं रहा- कुलदीप
इस सीजन एक भी मैच में मौका नहीं मिलने पर कुलदीप को अचंभा हुआ था और वह टीम मैनेजमेंट से इसके बारे में अधिक जानकारी की उम्मीद कर रहे थे। उन्होंने कहा, "भारतीय टीम में यदि आप नहीं खेल रहे होते हैं तो आपको बताया जाता है, लेकिन IPL में ऐसा नहीं होता है। मुझे लगा कि उन्हें मुझ पर भरोसा नहीं है। जब टीम में अधिक विकल्प होते हैं तब ऐसा ही होता है।"
कुलदीप ने गिनाई भारतीय कप्तान रहने की खूबियां
कुलदीप ने यह भी कहा कि भारतीय कप्तान रहने से भारतीय खिलाड़ियों के लिए चीजें काफी अच्छी रहती हैं। उन्होंने कहा, "यदि कप्तान भारतीय हो तो आप सीधे जाकर पूछ सकते हैं कि आप क्यों नहीं खेल रहे हैं। मान लीजिए कप्तान रोहित शर्मा हैं तो आप सीधे उनसे अपने सुधार और टीम में अपने रोल के बारे में पूछ सकते हैं। हालांकि, कप्तान को भी इसमें दिलचस्पी लेनी चाहिए।"