
ISL 2018-19 मैच 57: गोवा बनाम नॉर्थईस्ट, मैच प्रीव्यू, टीम न्यूज और टीवी इंफो
क्या है खबर?
इंडियन सुपर लीग (ISL) में आज शाम FC गोवा अपने घर में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को होस्ट करेगा।
गोवा ने अपना पिछला मुकाबला पुणे सिटी के खिलाफ 2-0 से गंवाया था।
हालांकि पांच जीत, दो हार और तीन ड्रॉ के साथ गोवा अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
पिछले पांच मुकाबलों में दो जीत, तीन ड्रॉ हासिल करने वाली नॉर्थईस्ट का लक्ष्य इस मैच से पूरे तीन अंक हासिल करके अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आना होगा।
FC गोवा
शानदार शुरूआत के बाद लड़खड़ा गई है गोवा
FC गोवा ने सीजन की शुरूआत शानदार तरीके से की थी। टीम ने अपने पहले सात में से पांच मुकाबले जीते थे।
हालांकि आखिरी तीन मुकाबलों में टीम को दो हार और एक ड्रॉ झेलना पड़ा है।
इस सीजन कुल 10 मुकाबले खेल चुकी गोवा ने पांच जीत, दो ड्रॉ और तीन हार झेले हैं।
फिलहाल 10 मैचों में 17 अंक हासिल करने वाली गोवा अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। उनका लक्ष्य टॉप-4 में वापस आना होगा।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड
पिछले 5 मैचों से अजेय है नॉर्थईस्ट
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड ने ISL इतिहास की अपनी बेस्ट शुरूआत की है। टीम पिछले पांच मुकाबलों से अजेय है।
सबसे खास बात यह है कि नॉर्थईस्ट ने इस सीजन केवल एक ही मुकाबला गंवाया है।
11 मैचों में पांच जीत, पांच ड्रॉ और एक हार के साथ 20 अंक हासिल करने वाली नॉर्थईस्ट अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
हालांकि नॉर्थईस्ट ने अपने पिछले तीन मुकाबले लगातार ड्रॉ खेले हैं और इस मैच में वे जरूर जीत हासिल करना चाहेंगे।
अहम खिलाड़ी
खिलाड़ी जिन पर होंगी निगाहें
FC गोवा के फेरन कोरोमिनास ने नौ मैचों में आठ गोल दागे हैं लेकिन पिछले 1-2 मुकाबलों में उनका प्रदर्शन ज़्यादा अच्छा नहीं रहा है।
कोरो इस मुकाबले में जरूर गोल दागना चाहेंगे। उनके अलावा अहमद जहू और एडु बेडिया पर भी सबकी निगाहें होंगी।
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के बार्थोलोमेव ओग्बेचे ने भी 11 मैचों में आठ गोल दागे हैं और इस मुकाबले में वह कोरोमिनास को पीछे छोड़ना चाहेंगे।
रॉलिन बोर्गेस और हुआन मसिया पर भी सबकी निगाहें होंगी।
टीवी इंफो
संभावित एकादश और टीवी इंफो
गोवा: मोहम्मद नवाज, शेरिटन फर्नांडेस, मुर्टाडा फाल, चिंगलेन्साना सिंह, मंदार राव देसाई, अहमज जहू, लेन्नी रॉड्रिग्वेज, ब्रैंडन फर्नांडेस, एडु बेडिया, जैकीचंद सिंह, फेरन कोरोमिनास।
नॉर्थईस्ट: पवन कुमार, रीगन सिंह, मैटो ग्रिक, गुरविंदर सिंह, कीगन परेरा, रॉलिन बोर्गेस, होजे ल्यूडो, रीडेम टलंग, फेड्रिको गलेगो, जुआन मसिया, बार्थोलोमेव ओग्बेचे।
मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा और इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है।
हॉटस्टार और जियो टीवी एप पर मैच को लाइव स्ट्रीम किया जा सकता है।