टी-20 विश्व कप 2024: फजलहक फारूकी के रिकॉर्ड्स और शानदार प्रदर्शन पर एक नजर
टी-20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन शानदार रहा और टीम पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही। हालांकि, सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 9 विकेट से हार मिली। अफगानिस्तान के इस कमाल के प्रदर्शन के पीछे उनकी गेंदबाजी का बहुत बड़ा हाथ था। खासकर तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने तो कई रिकॉर्ड्स बना डाले। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
फारूकी ने तोड़ा हसरंगा का रिकॉर्ड
फारूकी ने इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेले और 9.41 की औसत के साथ 17 विकेट झटके। उनकी इकॉनमी 6.31 की रही। उन्होंने 1 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए। उन्होंने इस दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह टी-20 विश्व कप के एक संस्सकरण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा का रिकॉर्ड तोड़ा। साल 2021 में हसरंगा ने 16 विकेट अपने नाम किए थे।
टी-20 विश्व कप के इतिहास में चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
फारूकी ने युगांडा क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम लिए थे। उन्होंने सिर्फ 9 रन खर्च किए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के अफगानिस्तान को अपने पहले मुकाबले में 125 रन से जीत मिली थी। फारूकी का टी-20 विश्व कप में यह चौथा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था। उनसे आगे सिर्फ अजंथा मेंडिस (6/8 बनाम जिम्बाब्वे 2012), रंगना हेराथ (5/3 बनाम न्यूजीलैंड, 2014) और उमर गुल (5/6 बनाम न्यूजीलैंड 2009) हैं।
टी-20 विश्व कप में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने फारूकी
फारूकी ने युगांडा के खिलाफ 5/9 के प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अगले मुकाबले में ही 3.2 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। वह टी-20 विश्व कप के लगातार 2 मुकाबलों में 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मुस्तफिजुर रहमान एकमात्र बाएं हाथ के ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में एक बार से ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए हैं।
कैसा रहा है फारूकी का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
फारूकी ने साल 2021 में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 42 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 18.61 की औसत और 16.74 की इकॉनमी से 54 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/9 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 84 मैच खेले हैं और 19.25 की औसत से 109 विकेट लेने में सफल रहे हैं।