
टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज 500 विकेट चटकाने वाले गेंदबाज और उनके आंकड़े
क्या है खबर?
टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट तक पहुंचना हर गेंदबाज का सपना होता है, लेकिन सबसे तेज इस मुकाम तक पहुंचना केवल महान खिलाड़ियों के बस की बात है। यह आंकड़ा सिर्फ विकेटों की गिनती नहीं, बल्कि सालों की मेहनत, अनुशासन और कौशल का प्रतीक है। ऐसे में आइए जानते हैं उन दिग्गज गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने सबसे कम टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई बल्कि क्रिकेट इतिहास में खुद को अमर किया।
#1
मुथैया मुरलीधरन (87 टेस्ट)
पहले स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 500 विकेट पूरे किए थे। अपना पहला मुकाबला 1992 में खेलने वाले मुरलीधरन ने 11 साल और 201 दिन में ये उपलब्धि हासिल कर ली थी। इस खिलाड़ी का ये 87वां टेस्ट मैच था। उन्होंने उस मुकाबले की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट चटकाए थे। हालांकि, श्रीलंका वह मुकाबला 27 रन से हार गई थी।
#2
रविचंद्रन अश्विन (98 टेस्ट)
रविचंद्रन अश्विन इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 98 टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे किए थे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ राजकोट में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की थी। अश्विन ने 500 विकेट पूरे करने के लिए 12 साल और 101 दिन का समय लिया था। पहली पारी और दूसरी पारी में उनके खाते में 1-1 विकेट आए थे। भारतीय टीम ने उस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था और उसे 434 रन से जीत मिली थी।
#3
अनिल कुंबले (105 टेस्ट)
तीसरे स्थान पर पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले हैं। उन्होंने साल 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट में 500 विकेट पूरे किए थे। उन्होंने 105वें टेस्ट में ये कारनामा किया था। कुंबले को यहां तक पहुंचने के लिए 15 साल और 212 दिन लगे। पहली पारी में कुंबले ने 76 रन देकर 5 विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उन्होंने 70 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे। उस मुकाबले में भारतीय टीम को 9 विकेट से जीत मिली थी।
#4
शेन वॉर्न (108 टेस्ट)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व महान गेंदबाज शेन वॉर्न ने 500 विकेट 12 साल और 66 दिन का समय लेकर पूरा किया था। उन्होंने अपने 108वें मुकाबले में ये कारनामा किया था। श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2004 में वॉर्न ने अपने 500 विकेट पूरे किए थे। वॉर्न ने उस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में 5-5 विकेट हॉल लिए थे। उस मुकाबले में कंगारू टीम को 197 रन से जीत मिली थी।