
इंग्लैंड के लिए सबसे तेज 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों पर एक नजर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 27वें मुकाबले में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की।
दोनों ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। यही कारण रहा कि ओमान की पूरी टीम महज 47 रन पर ढेर हो गई।
आर्चर ने 3 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट लिए। इसी तरह वुड टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट पूरे करने वाले इंग्लिश गेंदबाज बने।
#1
मार्क वुड (32 मैच)
जून 2015 में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू करने वाले वुड ने ओमान के खिलाफ मैच के दौरान अपने 50 विकेट पूरे किए।
उन्होंने 32 मैचों में 50 विकेट के क्लब में प्रवेश किया, जो किसी भी इंग्लिश गेंदबाज के बीच सबसे तेज है।
वुड को सबसे छोटे अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अपना 50वां विकेट हासिल करने में कुल मिलाकर 8 साल और 356 दिन लगे।
वह पिछले कुछ समय से सभी प्रारूपों में इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज रहे हैं।
#2
ग्रीम स्वान (39 मैच)
नॉर्थ साउंड में वुड ने इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रीम स्वान का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 39 मैचों में 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए थे।
स्वान ने फरवरी 2008 में अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था और अक्टूबर 2012 में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
विशेष रूप से, स्वान इंग्लैंड के लिए 40 से कम मैचों में 50 विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज बने हुए हैं। उन्होंने 16.84 की औसत से 51 विकेट अपने नाम किए हैं।
#3
क्रिस जॉर्डन (41 मैच)
तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को सबसे छोटे प्रारूप में 50 विकेट की उपलब्धि हासिल करने में 41 मैच लगे थे।
जॉर्डन ने फरवरी 2014 में अपना डेब्यू किया और नवंबर 2019 में इस मुकाम पर पहुंचे।
विशेष रूप से, जॉर्डन टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 या अधिक विकेट लेने वाले केवल 2 इंग्लिश गेंदबाजों में से एक है। अन्य गेंदबाज आदिल राशिद हैं।
जॉर्डन के नाम 27.81 की औसत से 100 विकेट दर्ज हैं।
#4
डेविड विली (41 मैच)
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज डेविड विली ने भी 41 मैचों में अपने 50 टी-20 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे किए थे।
उन्होंने जून 2015 में इस प्रारूप में डेब्यू किया था। उन्होंने 2022 टी-20 विश्व कप से ठीक पहले इस प्रारूप में अपने 50 विकेट पूरे किए थे।
विली ने आखिरी बार 2022 में टी-20 मैच खेला था और वर्तमान में उनके नाम 23.13 की औसत से 51 विकेट हैं। वह एक बार 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।