तेज गेंदबाज पैट कमिंस बने ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के नए कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का नया वनडे कप्तान नियुक्त किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मंगलवार को कमिंस के नाम की घोषणा की। वे आरोन फिंच का स्थान लेंगे, जिन्होंने हाल ही में वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। कमिंस के पास अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की दो फॉर्मेट में कप्तानी है। वे पहले से ही टेस्ट टीम के कप्तान हैं। आइये जानते हैं कमिंस से जुड़ी खास जानकारी और उनकी उपलब्धियां।
ऑस्ट्रेलिया के 27वें वनडे कप्तान होंगे कमिंस
CA ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का वनडे कप्तान नियुक्त कर गर्वित है। पिछले महीने वनडे से संन्यास लेने वाले फिंच के स्थान पर वह नया पद ग्रहण करेंगे।" मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, "कमिंस ने टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद से शानदार काम किया है। बोर्ड और चयनकर्ता सहमत हैं कि कमिंस 2023 विश्व कप सहित अगली अवधि के दौरान वनडे टीम का नेतृत्व करने के लिए आदर्श विकल्प हैं।"
मैंने फिंच से बहुत कुछ सीखा है- कमिंस
अपनी कप्तानी में इंग्लैंड के खिलाफ पिछली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 4-0 से जीत दिलाने वाले कमिंस ने वनडे कप्तान बनने पर खुशी जाहिर की है। मंगलवार को उन्होंने कहा, "मैंने फिंची (फिंच) के साथ खेलने का पूरा आनंद लिया है और उनके नेतृत्व से बहुत कुछ सीखा है। हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास एक अनुभवी वनडे टीम है।"
कमिंस के वनडे क्रिकेट में आंकड़े
कमिंस सटीक लाइन लैंग्थ के साथ किफायती गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं, उनके आंकड़े भी इसी बात की गवाही देते हैं। 73 वनडे मैचों में उन्होंने 28.04 की औसत और 5.21 की इकॉनमी से 119 विकेट अपने नाम किए है। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/70 रहा है। 29 वर्षीय कमिंस ने 47 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 73.97 की स्ट्राइक रेट से 324 रन भी बनाए हैं।
सबसे सफल वनडे टीम की कमान संभालना बड़ी चुनौती
कमिंस ऑस्ट्रेलिया के 27वें वनडे कप्तान होंगे। उनके कंधों पर बड़ी भारी जिम्मेदारी होगी। अगले साल भारत में वनडे विश्व कप आयोजित होगा, जिसमें उनकी कप्तानी की असली परीक्षा होगी। ऑस्ट्रेलिया ने सर्वाधिक पांच बार (1987, 1999, 2003, 2007, 2015) वनडे विश्व कप जीता है, इसलिए उस उम्मीद को पूरा करना कमिंस के लिए बड़ी चुनौती होगी। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपनी कप्तानी से काफी प्रभावित किया है, अब देखना होगा कि वे वनडे में क्या कमाल दिखा पाते हैं।
ऐसा रहा फिंच का कप्तानी करियर
फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 55 मैचों में कप्तानी की, जिसमें उन्होंने 31 जीते और 24 हारे, जीत का प्रतिशत 56.36 का रहा। बतौर कप्तान उन्होंने 39.71 की औसत से 2,105 रन बनाए। जिसमें 153* के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने छह शतक जमाए। ओवरऑल वनडे क्रिकेट में उन्होंने 146 मैचों में 38.89 की औसत से 5,406 रन बनाए। उन्होंने 17 शतक और 30 अर्धशतक जमाए। अपनी कप्तानी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहला टी-20 विश्व कप (2021) जिताया था।