बांग्लादेश के लिए बड़ा झटका, तेज गेंदबाज इबादत हुसैन टी-20 विश्व कप 2024 से हुए बाहर
टी-20 विश्व कप 2024 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर आई है। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज इबादत हुसैन वनडे विश्व कप 2023 के बाद अब टी-20 विश्व कप से भी बाहर हो गए हैं। विश्व कप का आयोजन इसी साल 2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के मुख्य चिकित्सक देबाशीष चौधरी ने बुधवार को हुसैन के बाहर होने की पुष्टि कर दी है।
BCB के मुख्य चिकित्सक ने क्या दिया बयान?
BCB के मुख्य चिकित्सक चौधरी ने क्रिकबज से कहा, "इबादत लिए टी-20 विश्व कप से पहले वापसी का कोई रास्ता नहीं है। किसी भी तरह से वह विश्व कप से पहले फिट नहीं हो सकते हैं। हम उनके बारे में सोच भी नहीं रहे हैं।" उन्होंने आगे कहा, "उनके ठीक होने में अभी 8 से 12 महीने लग सकते हैं। उनका ऑपरेशन दिसंबर में किया गया था, इसलिए वह कम से कम अक्टूबर से पहले वापसी नहीं कर पाएंगे।"
जिम्बाब्वे दौरे से पहले फिट हो जाएंगे ये खिलाड़ी
चौधरी ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि सौम्य सरकार और तैजुल इस्लाम जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू श्रृंखला से पहले फिट हो जाएंगे। जिम्बाब्वे को मई में टी-20 श्रृंखला खेलने आना है, जो टी-20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की तैयारी का अंतिम मौका होगा।"
इबादत ने दिया था विश्व कप से पहली फिट होने का बयान
इस साल की शुरुआत में इबादत ने पनुर्वास कार्यक्रम के दौरान कहा था, "मुझे उम्मीद है कि मैं टी-20 विश्व कप से पहले वापसी कर लूंगा। जिस तरह से सब कुछ चल रहा है वह अच्छा है। जिस तरह से मेडिकल टीम मेरा समर्थन कर रही है, उससे मैं बहुत तेजी से रिकवरी कर रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा था, "मैं अपनी ताकत दोबारा हासिल करने का प्रयास कर रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि भविष्य में कुछ अच्छा होगा।"
अफगानिस्तान सीरीज के दौरान लगी थी इबादत को चोट
इबादत को पिछले साल अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ समाप्त हुई वनडे सीरीज के दौरान चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें 6 सप्ताह तक इलाज के चलते टीम से बाहर रहना पड़ा था। वह एशिया कप और वनडे विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट भी नहीं खेल पाए थे। उसके बाद उन्होंने दिसंबर में ऑपरेशन कराया था, लेकिन उनकी चोट की गंभीरता को देखते हुए उनका अभी लंबे समय तक फिट होना मुश्किल नजर आ रहा है।
कैसा रहा है इबादत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर?
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इबादत ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज किया था। वह अब तक 20 टेस्ट में 42.14 की औसत से 42 विकेट चटका चुके हैं। इसी तरह 12 वनडे में 22.90 की औसत और 5.60 की इकॉनमी रेट के साथ 22 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ 4/42 विकेट का रहा है। इसके अलावा वह 4 टी-20 मैचों में भी 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।