Page Loader
श्रेयस अय्यर ने रोहित के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में डाला ऐसा कैप्शन, अब हो रही आलोचना 
श्रेयस अय्यर के साथ रोहित शर्मा (फोटो: इंस्टाग्राम/@shreyas41)

श्रेयस अय्यर ने रोहित के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट में डाला ऐसा कैप्शन, अब हो रही आलोचना 

Feb 27, 2023
03:08 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं और अब यही उनके लिए मुसीबत का कारण बनता दिख रहा है। श्रेयस ने रोहित शर्मा के साथ एक फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'वर्ली के छपरी।' अब अय्यर की इस कैप्शन को लेकर आलोचना हो रही है। ट्विटर पर लोगों ने BCCI को टैग करते हुए खिलाड़ियों को तमीज सिखाने का आग्रह किया है। लोग उनके कैप्शन को रंगभेदी बता रहे हैं।

मामला

शार्दुल ठाकुर की शादी में शामिल हुए थे अय्यर और रोहित

अय्यर ने जो फोटो पोस्ट की है वह शार्दुल ठाकुर के शादी की है। अय्यर और रोहित दोनों ही इंदौर में भारतीय टीम से नहीं जुड़े हैं और शार्दुल की शादी में हिस्सा लेने के लिए रुके थे। दोनों के 27 फरवरी (सोमवार) को टीम के साथ जुड़ने की उम्मीद है। तीसरा टेस्ट 1 मार्च से शुरू होने वाला है। अय्यर ने पहला टेस्ट मिस किया था, लेकिन दूसरा टेस्ट खेले थे।

इंस्टाग्राम पोस्ट

अय्यर द्वारा किया गया पोस्ट