LOADING...
मैदान में घुसे फैन को शमी ने सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से बचाया, देखें वीडियो
मोहम्मद शमी ने दिखाया बड़ा दिल (फोटो: ट्विटर/@MdShami11)

मैदान में घुसे फैन को शमी ने सुरक्षाकर्मियों की पिटाई से बचाया, देखें वीडियो

Feb 17, 2023
10:59 am

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट के शुरुआत में ही एक फैन मैदान में घुस आया था। फैन खिलाड़ियों के पास पहुंच पाता इससे पहले ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और घसीटते हुए बाहर ले जाने लगे। इस दौरान एक सुरक्षाकर्मी ने फैन पर हाथ भी उठाया। मोहम्मद शमी ने यह देखते ही वहां जाकर फैन को नहीं पीटने का आग्रह किया।

मामला

शमी के व्यवहार की हो रही तारीफ

ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है फैन खिलाड़ियों से काफी दूर ही था जब उसे पकड़ लिया गया। इसके बाद दो सुरक्षाकर्मी उसे गले से पकड़कर बुरी तरह घसीटते हुए बाहर ले जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उस पर हाथ भी उठाया गया। जब शमी ने आकर सुरक्षाकर्मियों को नसीहत दी तो उसके बाद फैन ने भी अपना प्रतिरोध कम किया और उठकर उनके साथ बाहर चला गया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो