Page Loader
क्रिकेट के पांच मशहूर खिलाड़ी जिन्होंने फुटबॉल में भी आजमाई अपनी किस्मत

क्रिकेट के पांच मशहूर खिलाड़ी जिन्होंने फुटबॉल में भी आजमाई अपनी किस्मत

लेखन Neeraj Pandey
Sep 22, 2020
10:07 am

क्या है खबर?

क्रिकेट भले ही काफी मशहूर खेल है, लेकिन फुटबॉल को खेलने और देखने वालों की संख्या क्रिकेट की अपेक्षा कई गुना अधिक है। कई ऐसे महान क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने क्रिकेट के मैदान में अपने झंडे गाड़े हैं, लेकिन उनमें से कुछ का पहला प्यार फुटबॉल रह चुका है। कई क्रिकेटर्स ने क्रिकेट के अलावा फुटबॉल में भी भाग्य आजमाया है। आइए एक नजर डालते हैं क्रिकेट से पहले फुटबॉल खेल चुके पांच काफी मशहूर क्रिकेटर्स पर।

#1

फुटबॉल भी खेलता था बल्लेबाजी स्टाइल में क्रांति लाने वाला बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स को बल्लेबाजी का अंदाज बदलने वाला माना जाता है। यह बात सबको पता होगी कि उन्होंने क्रिकेट में क्या-क्या हासिल किया है, लेकिन उनके फुटबॉल करियर के बारे में बेहद कम लोगों को पता होगा। रिचर्ड्स ने एंटीगा और बारबूडा के लिए 1974 फुटबॉल विश्वकप के क्वालीफायर्स खेले थे। हालांकि, क्रिकेट में अच्छा करियर बन जाने के कारण उन्होंने फुटबॉल छोड़ दिया था।

#2

क्रिकेट और फुटबॉल दोनों का विश्वकप खेलने वाली खिलाड़ी

महिला क्रिकेट की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक एलिस पेरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट और एसोसिएशन फुटबॉल विश्वकप दोनों खेला है। 16 साल की उम्र में क्रिकेट और फुटबॉल दोनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करनेे वाले पेरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में खेलने वाली खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह क्रिकेट और एसोसिएशन फुटबॉल विश्वकप दोनों में खेलने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी हैं।

#3

क्रिकेट डेब्यू करने के बावजूद सात साल तक प्रोफेशनल फुटबॉल खेले

इंग्लैंड के सबसे दिग्गज ऑलराउंडर्स में से एक सर इयान बॉथम का पहला प्यार फुटबॉल था। उन्होंने 1978 में फुटबॉल को अपना मेन करियर बनाने का फैसला लिया, लेकिन आठ साल बाद उन्हें एहसास हुआ कि फुटबॉल उऩके लिए सही नहीं है। 1978 से 1985 तक उन्होंने सेंटर हॉफ के तौर पर प्रोफेशनल फुटबॉल खेला और इस दौरान फुटबॉल लीग में 11 अपिएरेंस भी किए। 1976 में ही उन्होंने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट डेब्यू कर लिया था।

#4

क्रिकेट के साथ ही फुटबॉल भी खेलते थे पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी

1937 में इंग्लैंड के लिए क्रिकेट डेब्यू करने वाले डेनिस कॉम्प्टन ने फुटबॉल में भी सफलता हासिल की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 78 मैच खेलते हुए 50 से ज़्यादा की औसत के साथ 5,807 रन बनाए और 25 विकेट हासिल किए। 1936 से 1950 तक उन्होंने आर्सनल के लिए विंगर के तौर पर फुटबॉल भी खेला और क्लब के लिए 54 अपिएरेंस में 15 गोल दागे। आर्सनल के साथ उन्होंने FA कप और लीग टाइटल जीता।

#5

फुटबॉल करियर की समाप्ति के समय किया क्रिकेट डेब्यू

क्रिस बाल्डरस्टोन ने 1955 में ही फुटबॉल में यूथ करियर शुरु कर दिया था और फिर 1958 में उन्होंने हडर्सफील्ड टाउन की सीनियर टीम ज्वाइन की। टाउन के लिए 117 अपिएरेंस के बाद वह कार्लिस्ले यूनाइटेड के लिए 376 मैचों में नजर आए। 1975 में यूनाइटेड छोड़कर डोंकास्टर रोवर्स आने के बाद 1976 में उन्होंने इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया और दो टेस्ट मैच खेले। फुटबॉल में उन्होंने 566 अपिएरेंस में 93 गोल दागे हैं।