न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए फखर जमान, कोरोना संक्रमण के दिखे लक्षण
न्यूजीलैंड दौरे के लिए रवाना होने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान दौरे से बाहर हो गए हैं। जमान को कोरोना वायरस के कुछ लक्षण दिखने के कारण बचाव के तौर पर दौरे से बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने प्रेस रिलीज में जानकारी दी है कि कोरोना निगेटिव पाए जाने के बाद जमान में कुछ लक्षण देखे गए थे।
टीम के साथ यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं जमान- डॉक्टर
पाकिस्तानी टीम के डॉक्टर सोहेल सलीम ने कहा कि शनिवार को आए कोविड रिजल्ट में जमान निगेविट पाए गए थे। उन्होंने आगे कहा, "रिजल्ट के बाद उन्हें बुखार हो गया। जैसे ही यह बात पता चली उन्हें टीम होटल में अन्य खिलाड़ियों सो दूर कर दिया गया। हम लगातार उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं। फिलहाल वह टीम के साथ यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं।"
क्वारंटाइन नियमों ने पैदा की मुश्किलें
जमान यदि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रिकवर हो भी जाते हैं तो भी उनके टीम के साथ जुड़ पाने की संभावना कम है। दरअसल, न्यूजीलैंड में आने वाले लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा और इस दौरान वे एक-दूसरे से मिल भी नहीं सकते हैं। न्यूजीलैंड आने के तीसरे और 12वें दिन उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा जिसमें निगेटिव पाए जाने के बाद वे साथ रह सकते हैं।
PCB ने नहीं चुना है जमान का विकल्प
जमान के दौरे से बाहर होने के बावजूद PCB ने उनकी जगह पर किसी खिलाड़ी को नहीं चुना है। लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में जगह पाने के हकदार माने जा रहे जमान की जगह हैदर अली या अब्दुल्लाह शफीक टॉप ऑर्डर में कप्तान बाबर आजम का साथ दे सकते हैं। जमान का टी-20 इंटरनेशनल में पिछले दो साल से प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा है और केवल एक पारी में वह 25 से अधिक रन बना सके हैं।
पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम
पहला टी-20: 18 दिसंबर (ईडन पार्क), दूसरा टी-20: 20 दिसंबर (सेडन पार्क), तीसरा टी-20: 22 दिसंबर (नेपिएर), पहला टेस्ट: 26-30 दिसंबर (बे ओवल), दूसरा टेस्ट: 03-07 जनवरी (हेग्ले ओवल)।
न्यूजीलैंड दौरे पर जाएंगे 34 पाकिस्तानी खिलाड़ी
न्यूजीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), आबिद अली, अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, जीशान मलिक, अजहर अली, दानिश अजीज, फवाद आलम, हैदर अली, हारिस सोहेल, हुसैन तलत, इमरान बट, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद रिजवान, रोहेल नजीर, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, उस्मान कादिर, यासिर शाह, जफर गोहर, अहमद बट, फहीम अशरफ, हारिस रौफ, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, मूसा खान, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सोहेल खान और वहाब रियाज।