फाफ डु प्लेसिस ने RCB को कहा अलविदा, भावुक संदेश लिखकर जताया आभार
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से खेलेंगे। पिछले 3 सालों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी करने वाले डु प्लेसिस को टीम ने इस बार रिटेन नहीं किया था। इसके बाद मेगा नीलामी में DC ने उन्हें 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर ही अपने दल का हिस्सा बना लिया। अब डु प्लेसिस ने इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट के जरिए RCB को अलविदा कहा है।
डु प्लेसिस ने पोस्ट में क्या लिखा?
डु प्लेसिस ने पोस्ट में लिखा, 'RCB के साथ मेरा अध्याय समाप्त हो रहा है। मैं याद करना चाहता हूं कि यह कितना शानदार सफर रहा। जब मैं साल 2022 में शामिल हुआ, तो मुझे नहीं पता था कि यह यात्रा कैसे आगे बढ़ेगी, लेकिन मुझे बेंगलुरु शहर और RCB के अद्भुत लोगों से प्यार हो गया। मैं इन यादों और इससे जुड़े संबंधों को हमेशा अपने साथ रखूंगा। इन 3 सालों को इतना खास बनाने के लिए शुक्रिया।'
'चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना सबसे शानदार अनुभव'
डु प्लेसिस ने आगे लिखा, 'चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना मेरे करियर के सबसे शानदार अनुभवों में से एक रहा है। ऊर्जा, धैर्य और प्रशंसकों का अपार समर्थन इसे वास्तव में अद्वितीय बनाता है। जैसे ही मैं अलविदा कहता हूं, मैं अपने RCB के दोस्तों, मेरे साथियों, कर्मचारियों, कोचों और सम्माननीयों के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करना चाहता हूं।' बता दें कि RCB ने साल 2022 में डु प्लेसिस को 7 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था।
कैसा रहा है डु प्लेसिस का IPL करियर?
डु प्लेसिस ने अपना पहला IPL मुकाबला साल 2012 में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के लिए खेला था। वह राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए भी खेल चुके हैं। अब तक इस खिलाड़ी ने 145 मुकाबले खेले हैं। इसकी 138 पारियों में 35.99 की औसत और 136.36 की स्ट्राइक रेट से 4,571 रन बनाने में सफल रहे हैं। उनके बल्ले से 37 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 96 रन है। IPL 2025 में इस अनुभवी खिलाड़ी से बहुत उम्मीदें होंगी।