विराट से स्लेजिंग ऑस्ट्रेलिया पर पड़ सकती है भारी- फाफ डु प्लेसिस
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा है कि बॉल टैंपरिंग मामले के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम के व्यवहार में काफी बदलाव आया है। इसके साथ ही डु प्लेसिस ने कंगारू टीम को यही व्यवहार भारतीय कप्तान विराट कोहली के सामने भी दिखाने की सलाह दी है। डु प्लेसिस ने ऑस्ट्रेलिया को सचेत करते हुए कहा कि विराट के साथ स्लेजिंग का खामियाज़ा उन्हें ही भुगतना पड़ सकता है।
ऑस्ट्रेलिया में वनडे सीरीज़ जीतने के बाद डु प्लेसिस ने की मीडिया से बातचीत
स्पोर्ट्स वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ''ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मैदान के अंदर और बाहर के व्यवहार में निश्चित तौर पर बदलाव लाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना हमेशा से मुश्किल रहता था, क्योंकि वो खतरनाक टीम है। लेकिन पहले की अपेक्षा अब उन्होंने अपनी आक्रामकता में कमी की है और क्रिकेट की ज्यादा करीब से बात की है। इसी तरह खेल आगे बढ़ता है और खेल भावना जीवित रहती है।''
स्लेजिंग के लिए प्रसिद्ध है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अक्सर मैदान में विपक्षी खिलाड़ियों पर दबाव बनाने के लिए स्लेजिंग का सहारा लेते हैं। लेकिन बॉल टैंपरिंग मामले के बाद से कहानी काफी बदल चुकी है। बॉल टैंपरिंग मामले के बाद से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के व्यवहार में काफी बदलाव आया है। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कहा था कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया में स्लेजिंग नहीं करेगी, लेकिन अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इसकी शुरूआत की तो वह जवाब देने में ज़रा भी देरी नहीं करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है भारतीय टीम
भारत को ऑस्ट्रेलिया से ऑस्ट्रेलिया में ही तीन टी-20, चार टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है। जिसकी शुरूआत तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के साथ होगी, जिसका पहला मैच 21 नवंबर को खेला जाएगा। 6 दिसम्बर से भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है, जिसको लेकर क्रिकेट जगत में काफी चर्चाएं हो रही हैं। कई क्रिकेट एक्सपर्ट का मानना है कि इस बार भारत ऑस्ट्रेलिया में अपनी पहली टेस्ट सीरीज़ जीत सकता है।