
SA20: फाफ डु प्लेसिस बने टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज
क्या है खबर?
फाफ डु प्लेसिस ने SA20 में डरबन सुपरजॉयंट्स के खिलाफ शतक लगाया है। जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान प्लेसिस ने 58 गेंदों में नाबाद 113 रनों की पारी खेली और इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
प्लेसिस ने अपनी पारी में आठ चौके और आठ छक्के लगाए। सात मैचों में 277 रन बनाने के साथ प्लेसिस टूर्नामेंट में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
लेखा-जोखा
सुपरकिंग्स ने हासिल की शानदार जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए डरबन ने 178/6 का स्कोर बनाया था जिसमें हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 65 रनों का योगदान दिया। सुपरकिंग्स के लिए महेश तीक्षाना और गेराल्ड कोट्जी ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट हासिल किए थे।
स्कोर का पीछा करते हुए सुपर किंग्स ने पांच गेंद शेष रहते मैच जीता। प्लेसिस के अलावा रीजा हेंड्रिक्स ने भी 45 रनों का योगदान दिया था। प्लेसिस और हेंड्रिक्स के बीच 157 रनों की साझेदारी हुई थी।