17 वर्षीय पाकिस्तानी तेज गेंदबाज नसीम शाह से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स
पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच वकार यूनिस ने हाल ही में युवा तेजं गेंदबाज नसीम शाह की खूब तारीफ की। उन्हें भरोसा है कि आने वाले सालों में वह बेहतरीन तेज गेंदबाज बनेंगे और उनकी बात में दम भी लगती है क्योंकि अब तक शाह ने अपने चयन को सही ठहराया है। तूफानी पेस के लिए मशहूर 17 वर्षीय शाह से जुड़े दिलचस्प फैक्ट्स पर डालते हैं एक नजर।
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं शाह
16 साल 279 दिन की उम्र में पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में अपना टेस्ट डेब्यू करके शाह नौवें सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बने थे। वह ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे और उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयान क्रेग (17 साल) का रिकॉर्ड तोड़ा था। शाह ने अपनी मां के निधन के अगले दिन ही अपना पहला टेस्ट खेला था।
इंटरनेशनल क्रिकेट से पहले ऐसा रहा शाह का सफर
अंडर-16 रीजनल ट्रॉयल्स देने के पहले शाह ने गली क्रिकेट खेलना शुरु किया था। उन्होंने आठ मैचों में 32 विकेट चटकाए और पाकिस्तान की अंडर-16 टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। उन्होंने फिर अंडर-19 टीम के लिए एशिया कप खेला और पहली बार फर्स्ट-क्लास के लिए उन्हें बुलावा मिला। 13 फर्स्ट-क्लास मैच खेलने के बाद ही उन्हें नेशनल टेस्ट टीम में बुला लिया गया था।
टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज
दिसंबर 2019 में केवल अपना तीसरा ही टेस्ट खेल रहे शाह ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। श्रीलंका के खिलाफ फाइनल टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 31 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। 16 साल 307 दिन की उम्र में वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे युवा पारी में पांच विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने थे। उन्होंने साथी गेंदबाज मोहम्मद आमिर (17 साल और 257 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा था।
टेस्ट हैट्रिक लेने वाले चौथे और सबसे युवा पाकिस्तानी
लगभग एक महीने बाद शाह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले चौथे और 2002 में मोहम्मद शमी के बाद पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बने थे। वह हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा पाकिस्तानी भी बने थे। शाह ने बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर को बुरी तरह प्रभावित किया था और पाकिस्तान को पारी तथा 44 रनों से मैच जिताया था। उन्होंने केवल 26 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।