#NewsBytesExclusive: टेस्ट मैच में सिलेक्शन, विश्व कप और कईं चीजों पर ऋद्धिमान साहा से खास बातचीत
दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने पिछले समय में चोट का सामना किया था, जिसके कारण 2018 में उनका करियर काफी प्रभावित हुआ था। चोट के कारण बाहर होने पर उन्होंने अपनी जगह युवा रिषभ पंत के हाथों गंवा दी थी। फिलहाल बंगाल का यह खिलाड़ी एक समय पर एक ही गेम पर ध्यान लगाना चाहता है। न्यूजबाइट्स ने साहा के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने काफी चीजों के बारे में बात की।
चोट के कारण 2018 में एक्शन में नहीं दिखे साहा
जनवरी 2018 में साहा ने BCCI से हैमस्ट्रिंग इंजरा की शिकायत की थी। इसके अलावा वह दाहिने कंधे में दर्द से भी परेशान थे, जिसके कारण वह NCA में रिहैब की प्रक्रिया से गुजरे और फिर उन्होंने IPL 2018 में हिस्सा लिया। साहा ने अंगूठा फ्रैक्चर करने के अलावा एक बार फिर से अपना कंधा चोटिल कर लिया। कंधे की चोट ज़्यादा खराब थी और उन्हें सर्जरी से भी गुजरना पड़ा था।
मैदान से दूर रहने पर दिमाग में क्या चल रहा था?
जब साहा से पूछा गया कि वह चोट के कारण लंबे समय तक मैदान से दूर थे तो उनके दिमाग में क्या चल रहा था तो उन्होंने कहा कि वह केवल पॉजिटिव चीजों पर ही ध्यान देना चाहते थे। उन्होंने आगे कहा, "जब कोई चोट के कारण लंबा समय मैदान से दूर बिताता है तो जाहिर सी बात है उसका मनोबल गिरता है। मैंने NCA में अपनी ट्रेनिंग और रिहैब पर ध्यान लगाया।"
एक समय पर एक ही मैच के बारे में सोचना चाहता था- साहा
साहा ने 2019 की शुरुआत में क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। उन्होंने कहा कि वह बेहद आराम के साथ सोच रहे थे औऱ खुद पर ज़्यादा प्रेशर नहीं डालना चाहते थे। विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा, "मेरे पास रन बनाने या फिर ज़्यादा मैच खेलने को लेकर कोई टार्गेट नहीं था। मैं एक समय पर एक ही मैच के बारे में सोचना और उसमें अपना बेस्ट देने की कोशिश करना चाहता था।"
वापसी के बाद कैसा रहा है साहा का प्रदर्शन?
साहा ने अपनी वापसी पर बंगाल के लिए सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में साहा ने 11 टी-20 मैचों में 306 रन बनाए और अपनी टीम के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। 34 वर्षीय खिलाड़ी ने एक शतक औऱ दो अर्धशतक लगाए। इसके अलावा उन्होंने IPL 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी कुछ मुकाबले खेले और पांच मैच में 86 रन बनाए।
वेस्टइंडीज-A का सामना करने के लिए इंडिया-A टीम में चुने गए हैं साहा
जुलाई में वेस्टइंडीज-A के खिलाफ तीन चार दिवसीय मुकाबले खेलने के लिए चुनी गई इंडिया-A टीम में साहा को भी चुना गया है। विश्व कप के बाद भारतीय टीम दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी। जब साहा से पूछा गया कि क्या वह भारतीय टीम में चुने जाने के बारे में सोच रहे हैं तो साहा ने कहा कि फिलहाल वह केवल इंडिया-A के बारे में सोच रहे हैं।
आने वाले टूर पर कॉन्फिडेंस का रोल होगा अहम
उन्होंने कहा, "फिलहाल मैं इंडिया-A और टूर के कंडीशन पर ही फोकस करना चाहूंगा। कॉन्फिडेंस का रोल काफी बड़ा होगा और एक बार में एक ही मैच लेने का विचार है। यदि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा तो उससे मुझे काफी मदद मिलेगी।"
विश्व कप 2019: भारतीय गेंदबाजों पर है साहा को भरोसा
विश्व कप 2019 इंग्लैंड में खेला जा रहा है और आज भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत कर ली है। साहा का मानना है कि इस बार भारत के पास काफी मजबूत टीम है। उन्होंने कहा, "भारत के पास काफी मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। राउंड-रॉबिन फॉर्मेट और फ्लैट पिच के कारण हर टीम के पास वापसी का मौका होगा। मेरे हिसाब से भारत के गेंदबाज विश्व कप में बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"
विश्व कप जीतने के लिए फेवरिट है इंडिया- साहा
इंग्लैंड की कंडीशन बल्लेबाजों को काफी सपोर्ट करेंगी, लेकिन गेंदबाज भी मूवमेंट हासिल करने में सफल हो सकते हैं। साहा का मानना है कि वनडे में कंडीशन टेस्ट मैचों की अपेक्षा काफी अलग होती हैं और उन्होंने भारत को विश्व कप जीतने का दावेदार बताया है। उन्होंने कहा, "मेरे हिसाब से भारतीय टीम विश्व कप जीतने की फेवरिट है। विराट कोहली की मौजूदगी में भारत 300 से ज़्यादा का स्कोर खड़ा कर सकता है जो इंग्लैंड में अक्सर होता है।"