#NewsBytesExclusive: भारतीय फुटबॉल टीम के उभरते सितारे मनवीर सिंह से हमारी खास बातचीत
भारत में फुटबॉल का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में बंगाल और नॉर्थईस्ट का नाम आने लगता है। लेकिन पंजाब जैसी जगह का रहने वाला कोई खिलाड़ी जब इंटरनेशनल लेवल तक का फुटबॉल खेल लेता है तो फिर उसके जज्बे और लगन को सलाम करना बनता है। हम बात कर रहे हैं पंजाब के रहने वाले 23 वर्षीय फुटबॉल स्टार मनवीर सिंह की जो फिलहाल FC गोवा के लिए खेल रहे हैं। पढ़ें उनसे हुई हमारी खास बातचीत।
पिता ने किया फुटबॉल खेलने को प्रेरित
मनवीर का जन्म पंजाब में हुआ था जहां ज़्यादातर लोग क्रिकेट खेलना और देखना पसंद करते हैं। हालांकि, मनवीर के पिता प्रोफेशनल फुटबॉलर थे और उन्हीं को देखकर मनवीर ने फुटबॉलर बनने का निर्णय लिया। फुटबॉल और पंजाब का कनेक्शन पूछने पर मनवीर ने कहा, "पंजाब में लोग क्रिकेट को ज़्यादा पसंद करते हैं, लेकिन मेरे पिता प्रोफेशनल फुटबॉलर थे। अपने पिता को देखकर ही मुझे फुटबॉलर बनने की प्रेरणा मिली।"
स्कूल से शुरु हुआ फुटबॉल खेलने का दौर
मनवीर की पढ़ाई पंजाब में ही हुई और वहीं अपने स्कूल में उन्होंने फुटबॉल खेलना शुरु किया था। खेल की घंटी में मनवीर अपने स्कूल के लिए फुटबॉल खेलते थे और वहीं उन पर स्कूल कोच की नजर पड़ी। फुटबॉल खेलना कैसे शुरु किया पूछने पर मनवीर ने कहा, "मैं स्कूल की टीम से फुटबॉल खेलता था। मेरा गेम देखकर कोच बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने मुझे ट्रेनिंग पर बुलाया। इस तरह मेरा फुटबॉलिंग करियर शुरु हुआ।"
प्रोफेशनल फुटबॉलर बनने में मिनर्वा ने काफी सहयोग किया
चंडीगढ़ में स्थित मिनर्वा पंजाब फुटबॉल अकादमी देश के कई टॉप टैलेंट्स को तैयार करने के लिए जानी जाती है। मनवीर ने भी अपना यूथ करियर मिनर्वा में ही बिताया और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। मिनर्वा ने उनकी किस तरह मदद की पूछने पर मनवीर ने बताया, "मिनर्वा पंजाब से रंजीत भाई ने मुझे फोन किया और अपने क्लब में आने को कहा। मिनर्वा के साथ बढ़िया प्रदर्शन के बाद मोहम्मदीन ने मुझे साइन किया।"
कभी सोचा नहीं था कि भारत के लिए खेलूंगा
2017 में मनवीर को भारतीय फुटबॉल टीम के कैंप के लिए बुलाया गया और सबकी तरह मनवीर के जीवन का भी वह सबसे बड़ा और खुशनुमा दिन था। भारत के लिए चार मैचों में तीन गोल दाग चुके मनवीर ने 19 अगस्त, 2017 को मॉरीसश के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। भारतीय टीम में चुने जाने पर मनवीर ने कहा, "मैं चौंक गया था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इंडिया के लिए खेलूंगा।"
जितना भी समय मिल रहा है उससे संतुष्ट हूं- मनवीर
FC गोवा में मिल रहे प्लेइंग टाइम के बारे में पूछने पर मनवीर ने कहा, "यह तो नहीं कह सकता कि मुझे भरपूर समय मिल रहा है, लेकिन जितना भी समय मिल रहा है उसमें मैं खुश हूं।"
सर्जियो लोबेरा की कोचिंग और FC गोवा से काफी खुश हूं- मनवीर
पिछले सीजन ही इंडियन सुपर लीग साइड FC गोवा में आने वाले मनवीर टीम के मैनेजर सर्जियो लोबेरा की कोचिंग से काफी खुश हैं। मनवीर को इस क्लब में खेलते हुए काफी मजा भी आ रहा है। लोबेरा की कोचिंग और गोवा टीम के बारे में पूछने पर मनवीर ने कहा, "लोबेरा की कोचिंग शानदार है। गोवा पजेशन और अटैकिंग फुटबॉल खेल रही है जो सबको पसंद आ रहा है। मुझे इस क्लब में काफी मजा आ रहा है।"