लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं पूर्व कीवी ऑलराउंडर केर्न्स, लड़ रहे हैं जिंदगी की जंग
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ऑस्ट्रेलिया में लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं। तमाम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें अचानक दिल का दौरा आया था। ऐसा बताया जा रहा है कि केर्न्स की धमनी की अंदरुनी परतें फट गई हैं और इसी कारण उन्हें पिछले हफ्ते कैनबेरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत में सुधार नहीं आने के कारण उन्हें अब सिडनी शिफ्ट किए जाने की तैयारी है।
केर्न्स की हो चुकी है कई सर्जरी
रिपोर्ट्स के अनुसार केर्न्स की कई सर्जरी की जा चुकी है, लेकिन उम्मीद के हिसाब से उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं आ रहा है। अब उन्हें और अच्छे इलाज के लिए सिडनी में स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में ले जाया जाएगा।
ऐसा रहा केर्न्स का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्ले के साथ प्रदर्शन
विश्व क्रिकेट के बेस्ट ऑलराउंडर्स में से एक माने जाने वाले केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 62 टेस्ट खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 33.53 की औसत के साथ 3,320 रन बनाए हैं। पांच शतक और 22 अर्धशतक लगाने वाले केर्न्स का बेस्ट स्कोर 158 रहा है। उन्होंने 215 वनडे में 29.46 की औसत के साथ 4,950 रन बनाए हैं। वनडे में उन्होंने 115 के सर्वोच्च स्कोर के साथ चार शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं।
टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में लिए हैं 200 से अधिक विकेट
केर्न्स गेंद के साथ काफी उपयोगी थे और उन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में 200 से अधिक विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 29.40 की औसत के साथ 218 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 13 बार पारी में पांच विकेट लिए हैं। वनडे में दाएं हाथ के गेंदबाज ने 32.80 की औसत के साथ 201 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान 42 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ रहा है।
केर्न्स पर लगा था मैच फिक्सिंग का आरोप
2013 में एक जांच के बाद ICC ने केर्न्स पर मैच फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप लगाया था। उन पर आरोप लगे थे कि उन्होंने इंडियन सुपर लीग में चंडीगढ़ लायंस का कप्तान रहते हुए मैचों के परिणामों पर असर डालने की कोशिश की थी। पूर्व कीवी क्रिकेटर्स लू विंसेंट और ब्रैंडन मैकुलम ने केर्न्स पर मैच फिक्स करने का ऑफर देने के आरोप भी लगाए थे।