कर्नाटक प्रीमियर लीग: फिक्सिंग के आरोप में दो गिरफ्तार, IPL खेल चुका है एक खिलाड़ी
कर्नाटक प्रीमियर लीग पिछले कुछ दिनों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है और इसका कारण काफी खराब है। मैच-फिक्सिंग के कारण अब तक दो खिलाड़ी, एक कोच, एक टीम मालिक और एक ड्रम बजाने वाले शख्स गिरफ्तार हो चुके हैं। हाल ही में क्राइम ब्रांच ने घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सीएम गौतम और अबरार काज़ी को भी इसी सिलसिले में गिरफ्तार किया है। जानें क्या है पूरी खबर।
गौतम और काज़ी हुए गिरफ्तार
कर्नाटक के लिए पहले घरेलू क्रिकेट खेलने वाले गौतम और वर्तमान में मिज़ोरम के लिए क्रिकेट खेलने वाले काजी को फिक्सिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज गौतम फिलहाल कर्नाटक छोड़कर गोवा के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। दोनों खिलाड़ियों पर कर्नाटक प्रीमियर लीग के फाइनल में मैच फिक्सिंग करने का आरोप लग रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि पैसे लेकर उन्होंने धीमी बल्लेबाजी की थी।
20 लाख रूपये लेकर धीमी बल्लेबाजी करने का लगा आरोप
गिरफ्तार किए गए दोनों खिलाड़ियों पर 20 लाख रूपये लेकर धीमी बल्लेबाजी करने का आरोप लग रहा है। फाइनल मुकाबले में टाइगर्स के खिलाफ बेलारी टस्कर्स को जीत के लिए 153 रनों की जरूरत थी। ओपनर गौतम ने 37 गेंदों में 29 रनों की धीमी पारी खेली तो वहीं काज़ी ने छह गेंदों में 13 रन बनाए जिसके बाद टस्कर्स की टीम 144 रन ही बना सकी।
लगातार चल रहा गिरफ्तारी का दौर
बेलागावी पैंथर्स नामक टीम के मालिक अशफाक अली थारा को पुलिस ने सट्टेबाजी स्कैम में शामिल होने के आरोप में अपनी गिरफ्त में लिया था। थारा पर दुबई में रहने वाले सट्टेबाज के साथ मिलकर फिक्सिंग करने के आरोप लगे थे। इसके अलावा IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा तमाम लीग्स में ड्रम बजाने वाले भावेष बफना को भी इसी सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है।
दो खिलाड़ी और एक कोच पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार
बेंगलुरु क्राइम ब्रांच ने हुबली टाइगर्स टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज एम विश्वनाथन और बेंगलुरु ब्लास्टर्स के गेंदबाज़ी कोच वीनू प्रसाद को कर्नाटक प्रीमियर लीग (KPL) 2018 सीजन में सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने यह भी बताया था कि विश्वनाथन ने बल्ला बदलकर और शर्ट की बांह मोड़कर सट्टेबाजों को सिग्नल दिया था। हाल ही में निशांत सिंह शेखावत नामक खिलाड़ी को भी सट्टेबाजों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में अच्छा रहा है गौतम का करियर
इंडिया ए के लिए हाल ही में खेलने वाले गौतम ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला है। उन्होंने अब तक 94 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 41. 4 की औसत के साथ 4,716 रन दर्ज हैं। गौतम ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 10 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं। 2013-14 और 2014-15 में घरेलू ट्रेबल जीतने वाली कर्नाटक टीम का वह अटूट हिस्सा थे।